Monkeypox in Delhi: दिल्ली में मिले मंकीपॉक्स के मामले को लेकर दिल्ली स्वास्थ्य विभाग काफी सतर्क है. इसी बीच दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. उन्होंने इस समीक्षा बैठक के बाद कहा कि अधिकारियों ने सभी निवारक उपायों को सुनिश्चित करने की सलाह दी है. इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों ने चिकित्सा सेवाओं, अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारियों से भी अवगत कराया है. वहीं एलजी विनय सक्सेना ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे सभी निर्धारित रोकथाम और उपचार प्रोटोकॉल का पालन करें. 


इसी बीच दिल्ली सरकार ने मंकीपॉक्स के केस को लेकर गाइडलाइंस भी जारी की हैं. जिसके अनुसार सभी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संबंधित जिला निगरानी इकाई को मंकीपॉक्स के किसी भी संदिग्ध मामले की सूचना देना अनिवार्य है. वहीं दिल्ली सरकार ने अपनी इस गाइडलांस में साफ कर दिया है कि इस मामले के संदिग्ध को जिला निगरानी अधिकारियों के समन्वय से लोक नायक अस्पताल के आरक्षित वार्ड में रेफर और आइसोलेट किया जाना चाहिए.


Monkeypox in Delhi: दिल्ली में मंकीपॉक्स को लेकर गाइडलाइन जारी, संदिग्ध मरीज को इस अस्पताल में किया जाएगा भर्ती


बता दें कि पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद उसे करीब तीन दिन पहले लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया था. हालांकि अब स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस मरीज की हालात स्थिर है. अब दिल्ली में मिले मंकीपॉक्स के संक्रमित मरीज के बाद बाद देश में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या चार हो गई है.


Monkeypox in Delhi: कांग्रेस की दिल्ली सरकार से मांग- मंकीपॉक्स मरीज के संक्रमण स्रोत का पता लगाएं