Hanuman Temple Demolished In Delhi: 'लोगों की आस्था न खेलें एलजी साहब' मंत्री आतिशी बोलीं- हमने आपसे...
Hanuman Temple and Dargah Demolished: आतिशी ने एलजी से अपील की थी कि दिल्ली में मंदिर व अन्य धार्मिक ढांचों को तोड़ने के बजाय प्रोजेक्ट का नक्शा बदलने की मांग की थी.
Delhi News: दिल्ली के भजनपुरा इलाके स्थित एक मंदिर को भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में तोड़ा (Hanuman Temple and Dargah Demolished) जा रहा है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि सड़क के दोनों तरफ मौजूद मंदिर और मजार को रिलीजियस कमेटी के निर्णय के बाद सहारनपुर हाईवे के लिए सड़क चौड़ीकरण को लेकर हटाया जा रहा है. यह शांतिपूर्ण तरीके से पूरा किया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री (Atishi) ने एलजी (Vinai Kumar Saxena) पर निशाना साधते हुए एक पुराना पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हमने आपसे पहले ही मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों को न तोड़ने की अपील की थी.
दिल्ली के भजनपुरा में मंदिर और मजार ध्वस्तीकरण के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने 22 जून को एलजी को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने धार्मिक स्थलों को न तोड़ने के लिए निवेदन किया था. इस पत्र में मंत्री आतिशी ने लिखा था कि मुझे पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सूचना मिली है कि आपके द्वारा दिल्ली में 14 धार्मिक स्थलों को तोड़ने का आदेश दिया गया. इसमें 11 मंदिरों 3 मजार शामिल हैं मुझे विभाग के अफसरों ने बताया कि जमीन धार्मिक स्थलों को तोड़े जाने का प्रस्ताव फरवरी 2023 में रिलीजस कमेटी के माध्यम से तत्कालीन गृह मंत्री मनीष सिसोदिया जी के पास आया था, उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा था कि मंदिर तोड़ने के बजाय हमें इस प्रोजेक्ट के नक्शा बदल देना चाहिए. मनीष सिसोदिया जी ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों से जनता की आस्था जुड़ी होती है इसलिए मेरा आपसे आग्रह है कि आप इन ग्यारह मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का अपना निर्णय वापस लें. ताकि दिल्ली के लोगों की धार्मिक आस्था आहत ना हो.
BJP ने लगाया दिल्ली सरकार पर ये आरोप
बता दें कि हाल ही में दिल्ली के मंडावली स्थित एक मंदिर की ग्रिल तोड़ने को लेकर स्थानीय लोगों ने भारी विरोध जताया था. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी से पार्षद रविंद्र नेगी ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा था कि सीएम का यह तानाशाही रवैया है. यही वजह है कि वो पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दिल्ली के मंदिरों को तोड़ना चाहते हैं. इस मामले पर एलजी पर आरोप मढ़कर अपने आप को दिल्ली की जनता के समक्ष साफ-सुथरा दिखाना चाहते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि यह सारा ध्वस्तीकरण का कार्य दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के इशारे पर हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra: दिल्ली-देहरादून हाइवे पर 4 जुलाई से रूट होगा डायवर्ट, ये है बड़ी वजह