Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अदावत जगजाहिर है. अरविंद केजरीवाल एलजी पर और एलजी सक्सेना किसी न किसी मुद्दे पर पूर्व सीएम पर सवाल खड़े करते हैं. एक बार उन्होंने बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.


दिल्ली के इंदिरा गांधी दिल्ली इंदिरा गांधी टेक्नीकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमन (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) के 7वें दीक्षांत समारोह में दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपने पिछले मुख्यमंत्री से हजार गुना बेहतर हैं."


 






अरविंद केजरीवाल की जगह आतिशी बनीं थी सीएम
बता दें कि इस साल सितंबर में आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. दरअसल, अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी. लेकिन जमानत के दौरान केजरीवाल पर कई प्रतिबंध भी लगाए गए थे.


जमानत देने के साथ सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री ऑफिस नहीं जा सकते हैं, किसी फाइल पर साइन नहीं कर सकते हैं, केस से संबंधित गवाहों को प्रभावित नहीं कर सकते हैं, केस के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद 21 सितंबर को आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया गया था. वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर एलजी विनय सक्सेना ने आतिशी को ज्यादा बेहतर बताया है.


ये भी पढ़ें


दिल्ली में चुनाव से पहले AAP ने लॉन्च किया 'रेवड़ी पर चर्चा' कैंपेन, केजरीवाल बोले- 'अगर बीजेपी...'