Bhagirath Palace Fire: दिल्ली LG भागीरथ पैलेस बाजार में लगी आग का जायजा लेने पहुंचे, 100 से अधिक दुकानें जलकर हुईं राख
Delhi Fire: दिल्ली के भागीरथ पैलेस बाजार में लगी आग से काफी नुकसान हुआ है. दमकल विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन शाम को फिर आग भड़क गई और इसने भयंकर रूप ले लिया.
Delhi Bhagirath Palace Fire: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना शनिवार को चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस बाजार पहुंचे जहां 38 घंटे से भी अधिक समय से आग बुझाने का काम चल रहा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 14 दमकल गाड़ियां सुबह छह बजे से आग बुझाने में लगी हैं तथा 10-11 और ऐसी गाड़ियां भेजी जाएंगी. उनके अनुसार इस थोक बाजार में आग की वजह से 100 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गयीं.
अग्निशमन विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार रात नौ बजकर 19 मिनट पर इस घटना की खबर मिली थी. महालक्ष्मी बाजार में एक दुकान में आग लगने के बाद देखते ही देखते यह आसपास स्थित इलेक्ट्रिक उपकरणों की दुकानों में वह फैल गई. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ शुक्रवार सुबह आग पर काबू पा लिया गया था और स्थान को ठंडा करने की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन शाम को फिर आग भड़क गई और इसने एक बार फिर भयंकर रूप ले लिया.’’
LG ने अंतरविषयक समिति गठित की
स्थिति का जायजा लेने सुबह इस बाजार में पहुंचे सक्सेना ने कहा कि घटनास्थल को ठंडा करने का काम चल रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लटकते तारों, अधिक बोझ सह रहे सर्किट, पुराने भवन, पानी की कमी और तंग गलियों के कारण ऐसे क्षेत्र में आग लगने की बड़ी आशंका रहती है.’’उन्होंने कहा कि चांदनी चौक, सदर बाजार, पहाड़गंज और अन्य ऐसे क्षेत्रों में स्थानीय लोगों एवं अन्य पक्षों के साथ मिलकर इन मुद्दों के प्रभावी समाधान के तौर-तरीके ढूंढ़ने के लिए एक अंतरविषयक समिति गठित की गई है जिससे 30 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है.
अभी तक पता नहीं चल आग लगने की वजह
अधिकारियों ने कहा कि आग बुझाने के दौरान तंग गलियां और भीड़भाड़ उनके लिए बड़ी चुनौतियां रही हैं. उनका कहना है कि आग की वजह से पांच भवन प्रभावित हुए हैं लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘आग की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है.’’
CM अरविंद केजरीवाल बोले- 'MCD का चुनाव बीजेपी के 10 वीडियो बनाम केजरीवाल के 10 काम'