Delhi Latest News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर हादसे में तीन छात्रों की मौत पर उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinay Saxena) ने गहरी संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि देश की राजधानी में इस तरह की घटनाएं स्वीकार्य नहीं.


दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने कहा, 'मैं एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण सिविल सेवा की तैयारी में जुटे तीन प्रतियोगियों की मौत 23 जुलाई पटेल जलभराव से संबंधित बिजली के झटके से एक अन्य छात्र की मौत से मैं बहुत दुखी हूं. भारत की राजधानी में ऐसा होना सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है.'


दिल्ली के एलजी का यह बयान हादसे के एक दिन बाद और इसको लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर जारी घमासान के बीच आया है. एलजी से पहले मंत्री गोपाल राय ने भी इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. 


दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश


वहीं, दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने निगमायुक्त से मामले की जांच कराने को कहा है. उन्होंने ये कहा है कि अगर इस मामले दोषी  संस्थान के संचालकों और अफसरों दोषी हैं तो उनके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए.


ये है हादसे की वजह 


दिल्ली में शनिवार (27 जुलाई) को ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भारी बारिश के बाद पानी घुस गया था. इस घटना में तीन छात्रों की मौत हो गई. उसके बाद से छात्रों में गहरा असंतोष है. प्रदर्शनकारी छात्र दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 


राजेंद्र नगर हादसे को लेकर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही दिल्ली सरकार को घेरने की कोशिश की है. इससे पहले मंगलवार को भी एक आईएएस प्रतियोगी की दिल्ली मेट्रो के पटेल नगर स्टेशन पर करंट लगने से मौत हुई थी. इस घटना के दिन भी दिल्ली में बारिश हुई थी और मेट्रो के गेट से करंट लगने की घटना में छात्र की मौत हुई थी.


गोपाल राय ने राजेंद्र नगर हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- 'हमारी सरकार ने MCD...'