Compassionate Ground Appointment In Delhi Police: उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) ने दिल्ली पुलिस में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के नियमों में ढील दी है. उन्होंने दिल्ली पुलिस की ओर से तीन लोगों को इसका लाभ देने से इनकार करने के फैसले को पलट दिया है. राजनिवास के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि दिल्ली पुलिस ने पांच-छह महीने अधिक उम्र होने की वजह से कॉन्स्टेबल (चालक) पद पर राकेश कुमार (Rakesh Kumar) और अजय कुमार और कॉन्स्टेबल (कार्यकारी) पद पर जितेंद्र भदौरिया (Jitendra Bhadoria) को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने से इनकार किया था, लेकिन एलजी ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.


उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस (नियुक्ति और भर्ती) नियम 1980 के नियम 30 के तहत शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए निर्धारित आयु मानदंड में रियायत दी और तीन लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए. अधिकारी ने बताया, "राकेश कुमार और अजय कुमार ने उम्र में पांच-पांच महीने की रियायत देने, जबकि जितेंद्र भदौरिया ने छह महीने की रियायत देने का उपराज्यपाल से आग्रह किया था."


एलजी ने इस आधार पर दी मंजूरी


उनके मुताबिक, उपराज्यपाल ने उम्र में रियायत देते हुए रेखांकित किया कि मृतक पुलिसकर्मियों के परिवार में विधवा, बुजुर्ग माता-पिता, बच्चे और अविवाहित बेटियां हैं और यह प्राकृतिक न्याय के हित में है कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के मामलों में फैसला लेते हुए परिवार की आर्थिक स्थिति समेत ऐसे कारकों पर विचार किया जाए. एलजी विनय सक्सेना ने यह भी रेखांकित किया कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए आरक्षित पद बड़ी संख्या में रिक्त हैं.


कॉन्स्टेबल देवेंद्र की 25 साल की उम्र में हो गई थी मौत


दिल्ली के उपराज्यपाल को सूचित किया गया कि कॉन्स्टेबल (कार्यकारी) के 115 पद और कॉन्स्टेबल (चालक) के 28 पद खाली पड़े हैं. उन्होंने इनमें से तीन पदों पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. कॉन्स्टेबल देवेंद्र की 25 साल की उम्र में सात जनवरी 2015 को मृत्यु हो गई थी और उनके परिवार में उनके माता-पिता हैं. उनके भाई राकेश कुमार ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन किया था.


वहीं सहायक उपनिरीक्षक धर्मपाल का 14 दिसंबर 2019 को निधन हो गया था. उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा (आवेदक अजय कुमार) है. सहायक उपनिरीक्षक रघुबीर सिंह का 21 मार्च 2020 को निधन हो गया था. उनके परिवार में पत्नी, एक अविवाहित बेटी और बेटा (जितेंद्र भदौरिया) है.


ये भी पढ़ें- DU Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन के बाद दिल्ली के एक और 'मुगल गार्डन' का नाम बदला गया, पढ़ें पूरी खबर