Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आठ जुलाई को आयोजित एक कार्यक्रम में 'पब्लिक एम्यूजमेंट पोर्टल' (Public Amusement Portal) का शुभारंभ किया. इसकी शुरुआत से दिल्ली में ऑडोटोरियम, एम्यूजमेंट पार्क, विडियो गेम पार्लर, म्यूजिकल और डांस परफॉर्मेंस, पब्लिक थियेटर परफॉर्मेंस, रामलीला का मंचन, सर्कस और पहलवानी जैसी परफॉर्मेंस के लिए लाइसेंस हासिल करना आसान हो गया है. 


इस पोर्टल के जरिए लाइसेंस और उससे जुड़ी जरूरी मंजूरी या एनओसी ऑनलाइन हासिल किया जा सकता है. इससे न सिर्फ दिल्ली में बिजनेस को आसान बनाने में मदद मिलेगी बल्कि बिजनेसमैन को भी फायदा पहुंचेगा.


जय सिंह रोड रोड स्थित नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के कनवेंशन सेंटर में हुए इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार, पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा, आईपीएस रॉबिन हिब्बू, भोला शंकर जायसवाल समेत अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे. 


दिल्ली में उद्यमियों को मिलेगा प्रोत्साहन


उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि यह डिजिटल परिवर्तन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप "व्यापार करने में आसानी" को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. लाइसेंससिंग की इस ऑनलाइन प्रक्रिया से उद्यमियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा. पहले अलग-अलग इवेंट्स के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया तो ऑनलाइन थी, लेकिन इससे जुड़े बिल्डिंग डिपार्टमेंट, फायर डिपार्टमेंट, इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट जैसे दूसरे विभागों से एनओसी पाने की प्रक्रिया ऑफलाइन ही होती थी, जिसकी वजह से उसमें देरी होती रहती थी, जिसका खामियाजा कारोबारियों को उठाना पड़ता था.


24 घंटे आवेदन की सुविधा


नए पोर्टल से लाइसेंस पाने वालों के लिए सिंग्ल विंडो की सुविधा उपलब्ध होगी और लाइसेंस से जुड़ी सभी एजेंसियां इस पोर्टल पर ही होंगी. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदक कभी भी और कहीं से भी आवेदन कर सकेंगे. उपराज्यपाल ने कहा कि इससे न केवल कागजी कार्रवाई कम होगी बल्कि समयबद्ध प्रक्रिया के तहत लाइसेंस भी जारी किया जा सकेगा.


'फॉर्महाउस के मालिकों को...', सतबरी छतरपुर का दौरा करने के बाद सौरभ भारद्वाज का आरोप