Delhi News: डेंगू को लेकर सख्त हुए नए एलजी, बोले- लार्वा मिला तो मजिस्ट्रेट के समक्ष होना होगा पेश
Delhi Mosquito Larva: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले और डेंगू के केसों को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने डीडीएमए अध्यक्ष के साथ बैठक में मच्छरों के लार्वा को लेकर चर्चा की.
Mosquito Larva in Delhi: राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोविड के मामलों और डेंगू के नए केसों को लेकर उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने आपदा प्रबंधन प्रधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ बैठक की. इस बैठक में एलजी ने बेमौसम आ रहे डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों के मामलों को लेकर चर्चा की. एलजी ने कहा डेंगू के मच्छरों के मामलों में अब प्रतिवादी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होना होगा. इस समीक्षा बैठक में निगम के विशेष अधिकारी, निगमायुक्त, स्वास्थय और परिवार कल्याण, दिल्ली सरकार के सचिव भी मौजूद रहे.
इस समीक्षा बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल ने राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता व्यक्त की. इसके साथ ही एलजी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि वह स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और अस्पताल की तैयारियों में कोई भी कोताही न बरतें. दिल्ली के एलजी ने वेक्टर जनित रोगों की स्थित की समीक्षा के दौरान कहा कि घरेलू मच्छर प्रजनन जांचकर्ता (डीबीसी) घरों के निरीक्षण रिकॉर्ड मैन्युअल रूप से खातों में करते हैं.
इस सप्ताह डेंगू के 8 नए मामले आए सामने
बता दें कि राजधानी में मौसम बदलने के साथ डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दिल्ली में इस सप्ताह डेंगू के 8 नए मामले सामने आए हैं. जो कि पिछले सप्ताह के मुकाबले एक अधिक है. इस साल राजधानी में अब तक डेंगू के 126 मामले सामने आ चुके हैं. नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार जून में 13 तारीख तक 15 मामले सामने आए हैं, जो कि साल 2017 के बाद सबसे अधिक केस हैं.
Delhi में Monsoon से पहले साफ-सफाई पर MCD का जोर, 688 नालों से निकाली गई 87 हजार मीट्रिक टन गाद