Delhi News: दिल्ली सरकार एक तरफ दिल्ली की इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाकर दिल्ली के विकास को गति देने में लगी हुई है, तो दूसरी तरफ दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना राजधानी को सुंदर बनाने में गंभीरता से जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में उपराज्यपाल ने सड़क सौंदर्यीकरण और उन्नयन की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है. रिंग रोड की हालत सुधारने की दिशा में उन्होंने इस मार्ग के मेटकाफ हाउस और पुराने किले के हिस्से की सड़क के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए हैं.


उपराज्यपाल के निर्देश पर रिंग रोड के इस सेक्शन पर सौंदर्यीकरण के साथ स्वच्छता, बेहतर यातायात प्रबंधन योजना और सुचारु प्रकाश व्यवस्था के अलावा आइएसबीटी पर सड़क के दोनों और कम से कम छह सार्वजनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इनमें शौचालय, वाटर एटीएम, लोगों के बैठने के लिए बेंच आदि की व्यवस्था की जाएगी. चंदगीराम अखाड़ा के पास पैदल यात्रियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित की जाएगी. उपराज्यपाल ने हाल ही में इस पूरे सेक्शन का दौरा कर विभिन्न कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए थे. उनके निर्देशों पर अमल करते हुए अधिकारियों ने विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है, जिसमें काम को समय पर पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया गया.


लगाई जाएंगी सजावट वाली लाईटें


इस कार्य में बागवानी के मकसद से एसटीपी की स्थापना की जाएगी और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के पास यू-टर्न पर कैरिजवे को चौड़ा किया जाएगा. निगम बोध घाट पर बहुस्तरीय पार्किंग और हनुमान मंदिर के आसपास के क्षेत्र का नवीनीकरण किया जाएगा. वहीं, सलीमगढ़ किले के पास फूड स्ट्रीट और कुदसिया घाट पर सार्वजनिक मनोरंजक परिसर विकसित करने के साथ पूरे सेक्शन में प्रति 10 मीटर की दूरी पर सजावट वाली लाइटें लगाई जाएंगी. विजय घाट पर राजघाट, दिल्ली गेट जैसी क्रासिंग पर फव्वारों के साथ मूर्तियां लगाई जाएंगी. इसके अलावा, पुराना किला की झील में फव्वारे लगाए जाएंगे और भैरों मार्ग पर निश्चित अंतराल पर तीन फव्वारे लगाए जाएंगे. उपराज्यपाल ने शक्ति स्थल के सामने वाले हिस्से के लिए भी सौंदर्यीकरण योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.


बता दें कि मेटकाफ हाउस और पुराना किला के बीच वाले सेक्शन में आइएसबीटी, निगम बोध घाट, दरियागंज के पीछे का क्षेत्र, सलीमगढ़ किला, समाधि परिसर, समतास्थल, जेएलएन मार्ग, दिल्ली गेट, आइटीओ और मथुरा रोड जैसे क्षेत्र शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:  CM Residency Controversy: दिल्ली में सियासी घमासान, BJP अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर देगी अनिश्चितकालीन धरना