Transfer Of IAS Officers In Delhi: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना के आदेश पर 30 आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले की घोषणा की. दिल्ली की सीएम आतिशी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) की हाल ही में हुई बैठक के बाद ये तबादले और नियुक्तियां की गईं. ट्रांसफर और पोस्टिंग में शामिल अफसर दिल्ली जल बोर्ड, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व और आबकारी जैसे महत्वपूर्ण विभागों में तैनात किए गए हैं.
मुख्य सचिव और संभागीय आयुक्त सहित तीन सदस्यीय पैनल की बैठक का कई महीनों से इंतजार था, क्योंकि कई कारण थे, जिनमें तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का छह महीने जेल में रहना भी शामिल था.
तबादलों या पोस्टिंग की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा अरुणाचल, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेशों (एजीएमयूटी) कैडर के कई आईएएस अधिकारियों के तबादले के कुछ घंटों बाद की गई, जिसमें दिल्ली के विशेष सचिव (सतर्कता) वाईवीवीजे राजशेखर भी शामिल हैं. राजशेखर दिल्ली की आबकारी नीति से संबंधित एक जांच सहित विभिन्न जांचों का नेतृत्व कर रहे थे. उन्हें अरुणाचल प्रदेश भेजा गया, जबकि आरएन शर्मा, जो आयुक्त (श्रम) के रूप में कार्यरत थे और शिक्षा निदेशक का प्रभार संभाल रहे थे, को जम्मू और कश्मीर स्थानांतरित कर दिया गया है.
दिल्ली सरकार के सेवा विभाग द्वारा जारी तबादलों और पोस्टिंग के आदेशों के अनुसार, 2002 बैच के आईएएस अधिकारी निखिल कुमार को प्रमुख सचिव (राजस्व) सह मंडल आयुक्त के रूप में तैनात किया गया है.
जानें दिल्ली में किसे, क्या मिला?
- दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत 2006 बैच की एजीएमयूटी कैडर की आईएएस अधिकारी शिल्पा शिंदे अब दिल्ली जल बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगी.
- 2011 बैच के आईएएस नई दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर रवि झा को दिल्ली का आबकारी आयुक्त नियुक्त किया गया है.
- 2015 बैच की अधिकारी वेदिता रेड्डी, 2016 बैच की नाज़ुक कुमार और 2020 बैच की श्रेया सिंघल समेत तीन महिला आईएएस अधिकारी क्रमश: निदेशक और अतिरिक्त निदेशक के रूप में शिक्षा विभाग में शामिल होंगी.
- सचिव (गृह) और आयुक्त (व्यापार और कर) चंचल यादव को गृह विभाग से मुक्त कर दिया गया है. उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग में सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
- विशेष सचिव (बिजली) रवि धवन को दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) के प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात किया गया है. वह संजीव कुमार मित्तल की जगह लेंगे, जो अब सड़क सुरक्षा सेल में विशेष आयुक्त के रूप में तैनात हैं.
- बीएस जगलान को डीएसआईआईडीसी में कार्यकारी निदेशक के रूप में तैनात किया गया है, जबकि एसएम अली को दिल्ली के शहरी विकास विभाग में विशेष सचिव का पद मिला है.
- 2011 बैच के आईएएस अधिकारी डी वर्मा को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड में सदस्य और विनय कुमार को स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. साथ ही गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
- 2007 बैच के दानिक्स (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव सिविल सेवा) कैडर के अधिकारी रजनीश कुमार सिंह को दिल्ली के मुख्यमंत्री का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. इससे पहले पहले आतिशी के सचिव थे, जिन्होंने पीडब्ल्यूडी, वित्त और राजस्व सहित विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी संभाली थी.
Delhi Pollution: दिल्ली में जानलेवा हुआ प्रदूषण का स्तर, AQI 467 के पार, जानें IMD का अपडेट