Khwaja Garib Nawaz 811th Urs: दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) से शुक्रवार को ख्वाजा गरीब नवाज उर्स प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात हुई. इसके बाद एलजी विनय सक्सेना ने कहा, "हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 811वें उर्स के अवसर पर अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer Sharif Dargah) के लिए पवित्र चादर पेश की. ख्वाजा साहब का जीवन आपसी प्रेम, भाईचारे और गरीबों के प्रति सहृदयता को समर्पित था. इस मुकद्दस मौके पर देश और दिल्लीवासियों के लिए अमन और शांति की दुआएं मांगी."


इससे पहले बुधवार को ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर चढ़ाई गई. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी दिल्ली से चादर लेकर के अजमेर दरगाह में पहुंचे. दरगाह में चादर चढ़ाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुलंद दरवाजे पर दरगाह कमेटी के सदर की ओर से संदेश पढ़ा गया. पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा, "ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें उर्स पर मैं दरगाह अजमेर शरीफ से देश की खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं."



पीएम मोदी ने अपने संदेश में क्या-क्या कहा?


पीएम मोदी ने अपने संदेश में आगे कहा, "ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें उर्स के अवसर पर विश्व भर में उनके अनुयायियों को बधाई और शुभकामनाएं. दुनिया को प्रेम, सौहार्द और बंधुत्व का संदेश देने वाले महान सूफी संत के वार्षिक उर्स पर दरगाह अजमेर शरीफ पर चादर भेजते हुए मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत में अलग-अलग पंथों, मान्यताओं और आस्थाओं का सद्भावपूर्ण सह-अस्तित्व हमारे देश की समृद्ध विरासत है. हमारे देश में संतों, पीरों  और फकीरों ने शांति, एकता और सद्भावना के पैगाम के जरिए राष्ट्र के सांस्कृतिक ताने-बाने को सदैव मजबूती प्रदान की है."


2 से 3 लाख लोगों के आने की उम्मीद


आपको बता दें कि राजस्थान के अजमेर में स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में 22 जनवरी से उर्स की शुरुआत हो चुकी है और 15 दिनों तक चलने वाले उर्स में देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं. उर्स में 2 से 3 लाख जायरीन और 4 हजार से ज्यादा वाहन आने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं सुरक्षा के लिए 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.


यह भी पढ़ें- Delhi Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा MCD का घमासान, तय समय पर चुनाव कराने की याचिका पर कोर्ट ने दी नई तारीख