(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: दिल्ली के LG ने CM केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, लीगल एक्शन लेने की दी चेतावनी, जानें- पूरा मामला
AAP vs LG: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. आप नेताओं की ओर से एलजी पर लगातार की जा रही टिप्पणियों को लेकर उन्होंने सीएम केजरीवाल को पत्र लिखा.
Delhi LG Letter: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पत्र लिखा है. आप नेताओं की ओर से उनपर लगातार की जा रही टिप्पणियों को लेकर उन्होंने सीएम केजरीवाल को पत्र लिखा. वहीं दिल्ली बिजली सब्सिडी (Delhi Electricity Subsidy) को लेकर लगे आरोपों पर एलजी ने सीएम से डाक्यूमेंट्स सबूत मांगे. साथ ही सबूत न देने पर लीगल एक्शन लेने की बात कही है.
एलजी ने पत्र में लिखा, "मैं सरकार और पार्टी में आपके और आपके सहयोगियों की ओर से मेरे खिलाफ दिए गए निराधार और झूठे बयानों के संबंध में जवाबदेही और जिम्मेदारी की मांग करते हुए आपको लिख रहा हूं. पिछले कुछ हफ्तों से मंत्रियों और आप स्वयं मीडिया में और अन्य जगहों पर झूठे, भ्रामक, आरोप लगाने वाले, अपमानजनक और मानहानिकारक बयान दे रहे हैं कि उपराज्यपाल की ओर से बिजली क्षेत्र में दी जाने वाली सब्सिडी बंद की जा रही है. एलजी अधिकारियों के साथ मिलकर बिजली सब्सिडी रोकने की साजिश कर रहे हैं."
एलजी ने आतिशी के बयानों का किया जिक्र
विनय सक्सेना ने आगे कहा, "आतिशी ने आरोप लगाया कि एलजी ने गलत कानूनी सलाह के आधार पर दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी को वापस लेने के लिए बिजली विभाग पर दबाव डाला. एलजी, मुख्य सचिव और बिजली सचिव दिल्ली की जनता को मिल रही मुफ्त बिजली आपूर्ति बाधित करने की साजिश रच रहे हैं. प्रधानमंत्री दिल्ली में बिजली सब्सिडी बंद करना चाहते हैं और पीएमओ के दबाव में सब्सिडी में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं."
'मांगी गई जानकारी मुझे जल्द उपलब्ध कराएं'
एलजी ने अंत में पत्र में लिखा, "आपसे मांगी गई जानकारी मुझे जल्द उपलब्ध कराई जाएगी, अन्यथा यह मान लिया जाएगा कि आप और आपके साथी जानबूझकर दिल्ली के लोगों को गुमराह कर रहे हैं और तुच्छ राजनीतिक खेल खेल रहे हैं, जो स्पष्ट रूप से निंदा और कानूनी कार्रवाई के पात्र हैं."
ये भी पढ़ें- Delhi Mayor Election: आप की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने दाखिल किया नामांकन, आले मोहम्मद इकबाल ने भरा नॉमिनेशन