Delhi Water Crisis News: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी की वजह से राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में लोग पानी संकट का सामना कर रहे हैं. इस मसले को लेकर आम आमदी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है. फिलहाल, यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. इस बीच जल मंत्री आतिशी ने एक पत्र लिखकर इस मसले पर बातचीत के लिए एलजी विनय सक्सेना से मिलने का समय मांगा था.


आतिशी की ओर से पत्र मिलने के बाद एलजी विनय कुमार सक्सेना सोमवार को जल मंत्री आतिशी से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के दौरान हरियाणा द्वारा मुनक नहर से ‘अपर्याप्त’ पानी छोड़े जाने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. एलजी के इस रुख के बाद इस बात की चर्चा है कि क्या दोनों के बीच मुलाकात से पानी संकट का हल निकलेगा. हरियाणा अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए राजी हो जाएगा. 


दरअसल, आतिशी ने इस मुद्दे पर आपातकालीन बैठक के लिए सक्सेना से समय मांगा था. इससे पहले ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मंत्री ने कहा था कि दिल्ली को नहर से 1,050 क्यूसेक पानी मिलना चाहिए, लेकिन यह घटकर केवल 840 क्यूसेक रह गया है. उन्होंने कहा, “दिल्ली के उपराज्यपाल से आपात बैठक के लिए समय मांगा है. ताकि हरियाणा द्वारा मुनक नहर से अपर्याप्त पानी छोड़े जाने के बारे में उन्हें अवगत कराया जा सके.” 


एलजी ने अधिकारियों से मांगा पानी संकट पर अपडेट


दिल्ली के मंत्री की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उपराज्यपाल सचिवालय के आधिकारिक अकाउंट राज निवास दिल्ली ने कहा, “एलजी आज 11 बजे आतिशी से मिलेंगे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से हिमाचल और हरियाणा द्वारा छोड़े जाने वाले पानी की वास्तविक स्थिति का पता लगाने, दिल्ली में पानी की बर्बादी और रिसाव को रोकने के उपाय करने और उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार वजीराबाद जलाशय की सफाई की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी है.”


दिल्ली को मिल रहा सिर्फ 840 क्यूसेक पानी


आतिशी ने कहा, “दिल्ली को सीएलसी और डीएसबी उप-नहरों के माध्यम से मुनक नहर से 1,050 क्यूसेक पानी मिलना चाहिए, लेकिन यह घटकर 840 क्यूसेक हो गया है. सात जल शोधन संयंत्र इस पानी पर निर्भर हैं. अगर पानी की मात्रा आज नहीं बढ़ती है तो एक या दो दिन में पूरी दिल्ली में जल संकट और गहरा जाएगा.” बढ़ते तापमान के बीच दिल्ली को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, “एलजी केंद्र सरकार के प्रतिनिधि हैं. उनसे हस्तक्षेप करने और स्थिति को सुलझाने का अनुरोध किया जाएगा.”


Delhi Heatwave: अगले पांच दिनों तक दिल्ली वालों को फिर झुलसाएगी गर्मी, जानें- IMD का अपडेट