Delhi News: दिल्ली बहुत जल्द देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां भ्रष्टाचार (corruption) के मामले में कोई भी शिकायत अब पूरी तरह  से ऑनलाइन व्यवस्था के तहत दर्ज होगी. दरअसल, दिल्ली में जल्द ही एक ऑनलाइन कंप्लेंट एंड इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने जा रहा है. इसके माध्यम से शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करने में आसानी होगी. साथ ही पुराने रिकॉर्ड को भी ज्यादा समय तक मेंटेन किया जा सकेगा. बीते दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने विजिलेंस डिपार्टमेंट के साथ सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें उन्होंने भ्रष्टाचार मामले को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा भी की.


दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बीते दिनों विजिलेंस डिपार्टमेंट के साथ सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें उन्होंने ऑनलाइन कंप्लेंट इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम जैसी व्यवस्था को भी लागू करने का दिशा निर्देश दिया. इसके अलावा उपराज्यपाल द्वारा दफ्तरों में करप्शन पर रोक लगाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा भी की. यानी अब बहुत जल्द दिल्ली में करप्शन से जुड़े किसी भी मामले की शिकायत पूरी तरह से ऑनलाइन व्यवस्था के अनुसार ही होगी. इसके माध्यम से निर्धारित समय में उन शिकायतों पर कार्रवाई हो सकेगी और रिकॉर्ड को भी लंबे समय तक मेंटेन किया जा सकेगा.


पोर्टल पर कर सकेंगे ये शिकायत
ऑनलाइन शिकायत के लिए दिल्ली एलजी के दिशा निर्देश पर पोर्टल डेवलप किया जा रहा है. इसमें भ्रष्टाचार का शिकार कोई भी शिकायतकर्ता अपने प्रमाणों के साथ पोर्टल पर अपनी शिकायत को दर्ज करा सकेगा. इस पोर्टल का कोई दुरुपयोग ना कर सके इसलिए इस पर साक्ष्य और सबूतों को जमा करना अनिवार्य होगा. इसके अलावा शिकायतकर्ता द्वारा उस पोर्टल पर अपनी सभी जानकारी को प्रमाणित और तथ्यात्मक तरीके से देना होगा. बहुत जल्द पूरी तरह से ऑनलाइन शिकायत जैसी व्यवस्था को शुरू करने के उद्देश्य से आम लोगों के लिए यह पोर्टल शुरू कर दिया जाएगा.



यह भी पढ़ें:  Manish Sisodia: 'एक झप्पी के बदले ना जाने कितने कागजों पर साइन करवा...', पढ़ें मनीष सिसोदिया की जेल से लिखी चिट्ठी की बड़ी बातें