Manish Sisodia Foreign Tour: एलजी ने दी फारेन टूर को मंजूरी, अब सिसोदिया, 2 सचिव अमेरिका के इस सम्मेलन में ले सकते हैं हिस्सा
Foreign Tour: दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और उनके सचिव और सचिव (शिक्षा) को विदेशी दौरे की मंजूरी दी.
![Manish Sisodia Foreign Tour: एलजी ने दी फारेन टूर को मंजूरी, अब सिसोदिया, 2 सचिव अमेरिका के इस सम्मेलन में ले सकते हैं हिस्सा Delhi LG VK Saxena Approved Foreign Tour for Dy CM Manish Sisodia TESOL Education Convention Manish Sisodia Foreign Tour: एलजी ने दी फारेन टूर को मंजूरी, अब सिसोदिया, 2 सचिव अमेरिका के इस सम्मेलन में ले सकते हैं हिस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/ce490589495c47afdade836f6a4fff6c1675408016163645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manish Sisodia Foreign Tour News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (VK saxena) ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) और उनके सचिव और सचिव (शिक्षा) को विदेशी दौरे (Foreign Tour) की मंजूरी दे दी है.यह मंजूरी उन्होंने अमेरिका के ओरेगन के सिटी पोर्टलैंड में आयोजित होने वाले टीईएसओएल शिक्षा सम्मेलन (TESOL Education Convention) में भाग लेने के लिए दी है.
दिल्ली शिक्षा विभाग ने कहा कि उक्त दौरे का खर्च आयोजकों द्वारा वहन किया जाएगा. दिल्ली सरकार के खजाने पर पर कोई वित्तीय भार नहीं आएगा. साथ ही विभागीय अधिकारियों ने ये भी बताया है कि डिप्टी सीएम सिसोदिया की यात्रा का खर्च GNCTD द्वारा वहन किया जाएगा.
अभी तक उपराज्यपाल विनय सक्सेना को इस बात की जानकारी नहीं थी कि सिसोदिया और उनके सचिवों के के विदेश दौरे पर आने वाला खर्च कौन वहन करेगा? इसको लेकर विराधाभासी बयानों की वजह से उन्होंने सिसोदिया के विदेश दौरे को अभी तक मंजूरी नहीं दी थी. विभागीय अधिकारियों द्वारा स्थिति स्पष्ट होने के बाद उन्होंने सिसोदिया के यूएस दौरे की इजाजत दे दी है.
सीएम और एलजी के बीच नरमी के मिले संकेत
बता दें कि पिछले कुछ समय से दिल्ली सरकार और एलजी विनय सक्सेना के बीच तनातनी चरम पर है. खासकर दिल्ली के सरकारी स्कूलों के फिनलैंड दौरे, सीएम अरविंद केजरीवाल का विदेश दौरा और मनीष सिसेदिया के विदेश दौर, एमसीडी मेयर चुनाव सहित कई मसलों में पर विवाद जारी है. सरकार के कामकाज के तरीकों को लेकर भी दोनों के बीच मतभेद है. लंबे अरसे से जारी तकरार के बाद एलजी विनय सक्सेना ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अमेरिका दौरे को मंजूरी दी है. यह इस बात के संकेत हैं कि आने वाले दिनों के दिल्ली सरकार और एलजी के बीच कुछ अन्य मसलों पर भी सहमति बनने की उम्मीद आप कर सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)