Azadi Ka Amrit Mahotsav Park: 'वेस्ट टू वंडर' और 'भारत दर्शन पार्क' के बाद अब दिल्ली नगर निगम आईटीओ स्थित शहीदी पार्क में 'वेस्ट टू आर्ट' की थीम पर पार्क बनाने जा रही है. पार्क में लगभग 200 टन कबाड़ का इस्तेमाल कर सुंदर प्रतिकृतियां बनाई जाएंगी. उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने शहीदी पार्क में कबाड़ से बनने वाले 'आजादी का अमृत महोत्सव पार्क' का शिलान्यास किया है. दिल्ली नगर निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2023 को उद्घाटन करने की डेडलाइन तय की गई है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिसंबर 2022 तक पार्क का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं.


आकर्षण का केंद्र बनेगा ‘वेस्ट टू आर्ट‘ थीम पर आधारित पार्क


‘वेस्ट टू आर्ट‘ थीम पर आधारित ‘आजादी का अमृत महोत्सव पार्क’ 4.5 एकड़ में बने शहीदी पार्क में 16.50 करोड़  की लागत से बनाया जाएगा. पार्क बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित फिरोज शाह कोटला के बराबर स्थित है. मौजूदा समय में पार्क दिल्ली के लिए एक प्रमुख मनोरंजन स्थल है. नए तरीके से विकसित किए जाने के बाद दिल्ली में मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगा. आजादी का अमृत महोत्सव पार्क में नक्काशी, लघु मूर्तियां, के माध्यम से नागरिक स्वर्णिम इतिहास और नायकों से परिचित होंगे. 


Delhi Police Vacancies: दिल्ली पुलिस में कितने पद हैं खाली? संसद में केंद्र सरकार ने दी जानकारी


शहीदी पार्क को आजादी का अमृत महोत्सव पार्क बनाया जाएगा 


गौरतलब है कि 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में उपराज्यपाल ने शहीदी पार्क को आजादी का अमृत महोत्सव पार्क के रूप में विकसित किए जाने की एमसीडी को हिदायत दी है. पार्क में आजादी के 75 साल से जुड़ी अलग-अलग प्रतिकृतियों को दर्शाया जाएगा.


वेस्ट टू आर्ट थीम पर स्वतंत्रता सेनानियों और स्वाधीनता संग्राम से जुड़े महापुरुषों को पार्क सच्ची श्रद्धांजलि होगा. 200 टन कबाड़ में पुराने ट्रक, कारें, बिजली के खंभे, पाइप, एंगल, आयरन, पुराने रिक्शों को शामिल किया जायेगा. जन सुविधा के लिए पार्क को दिल्ली मेट्रो, डीटीसी की बस सेवा से भी जोड़ा जाएगा. पार्क में खाने-पीने के सामान की भी व्यवस्था की जाएगी.


Delhi Airport: IGI विश्व का 13वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट, 2020 की तुलना में इस साल 30 फीसदी ज्यादा यात्री