Delhi Goal Market: राजधानी दिल्ली की प्रसिद्ध गोल मार्केट (Goal Market) को म्यूजियम में तब्दील करने के लिए आज उसके पुनर्विकास कार्य की शुरुआत की गयी. इस कार्य का शुभारंभ दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने भारत सरकार की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ( Meenakshi Lekhi) समेत अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में किया.


गोल मार्केट (Goal Market) के पुनर्विकास परियोजना में 22 करोड़ की लागत आएगी. जिसमें, इस परियोजना में ऐतिहासिक मार्केट को संग्रहालय का रूप देने के साथ मुख्य गोल मार्केट बिल्डिंग के संरक्षण और जीर्णोद्धार और सर्विस ब्लॉक के साथ सब-वे के निर्माण समेत आसपास के क्षेत्रों के पुनर्विकास के कार्य शामिल हैं.


ऐतिहासिक संरचना की मौलिकता के साथ नहीं होगी छेड़छाड़


इस परियोजना का शुभारंभ करते हुए उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) ने बताया कि इस इमारत की मरम्मत कार्य करते समय ऐतिहासिक संरचना की मौलिकता के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. यह देश में अपनी तरह का पहला संग्रहालय होगा जो विभिन्न क्षेत्रों में देश की उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को समर्पित होगा. यह संग्रहालय कला, साहित्य, संस्कृति, सामाजिक क्षेत्र, चिकित्सा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भारत की महिलाओं की तरफ से किए गए योगदान और विशेष रूप से स्वतंत्रता के संघर्ष में उनकी भूमिका को आधुनिक तकनीकों से प्रदर्शित करेगा.


उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक और विरासती स्थल आने वाले दिनों में आगंतुकों के लिए एक केंद्रीय स्थान के रूप में विकसित होगा. उन्होंने कहा की इस संग्रहालय में आगंतुकों की सुविधा के लिए एक सब-वे और एक समर्पित पार्किंग स्थान भी इस गोल मार्केट परियोजना का हिस्सा होगा.


महिलाओं को समर्पित होगा संग्रहालय


बता दें कि गोल मार्केट की मुख्य इमारत एक विरासती इमारत है, जो समय के साथ धीरे-धीरे जर्जर हो गई थी और पिछले एक दशक से अधिक समय से यह बंद पड़ी है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपना कार्यभार संभालने के बाद, इस ऐतिहासिक गोल मार्केट का दौरा किया था और इसके कायाकल्प का आश्वासन दिया था. जो अब हकीकत का रुओ लेने जा रही है और यहां विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने वाली महिलाओं को समर्पित संग्रहालय बनाने के कार्य की शुरुआत की गई है.


प्रस्तावित संग्रहालय की विशेषताएं


गोल मार्केट संग्रहालय पूरी तरह से वातानुकूलित होगा और यह फूड कोर्ट और सब-वे के साथ विश्वस्तरीय सेवाओं से लैस होगा. इसके अलावा गोल मार्केट के आसपास के इलाके को भी विकसित करने के दौरान यहां पर पैदल चलने वालों की सुरक्षा के साथ-साथ सड़क यातायात को कम करने के लिए आरके आश्रम मार्ग से मुख्य गोल मार्केट के बीच एक सब-वे बनाया जाएगा. इसके अलावा यहां पार्किंग भी बनाई जाएगी. वहीं म्यूजियम के मुख्य भवन में शीशे से गुंबद जैसी संरचना निर्माण, फॉल्स सीलिंग, पहली मंजिल पर इंसुलेटेड छत की संरचना, पूरी तरह से वातानुकूलित सर्विस टनल और लिफ्ट आदि की व्यवस्था होगी.


ये भी पढ़ें: Delhi AIIMS में मरीज के साथ एक तीमारदार को OPD में जाने की होगी इजाजत, भीड़ के चलते फैसला