Delhi Dialog Commission: दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से दिल्ली डायलॉग कमीशन के चेयरमैन जैस्मिन शाह को हटाने की कार्रवाई के बाद बीजेपी और आप के बीच घमासान मच गया है. उपराज्यपाल के आदेश के बाद कमीशन के ऑफिस में काम करने वालों को भी वापस बुला लिया गया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आप संवैधानिक प्रक्रियाओं को तोड़ रही है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली डायलॉग कमीशन की स्थापना की थी.
केंद्र के नीति आयोग की तरह ही डायलॉग कमीशन को दिल्ली के विकास के लिए अलग-अलग मुद्दों पर केजरीवाल सरकार को सलाह देने का काम करना था. इस कमीशन की सलाह पर ही दिल्ली सरकार के बहुत से काम हो रहे थे और इसकी चर्चा भी हो रही थी. बीजेपी नेताओं का आरोप था कि इस कमीशन के चेयरमैन जैस्मिन शाह आप और केजरीवाल के खुद के राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए काम कर रहे थे.
बीजेपी के नेता आशीष सूद का बयान
दिल्ली डायलॉग कमीशन पर बीजेपी नेता आशीष सूद ने कहा, "हम बहुत समय से कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी सरकार सभी प्रकार की संवैधानिक प्रक्रियाओं को तोड़ रही है, उसको गलत इस्तेमाल कर रही है इसलिए उनको अर्बन नक्सल कहा जाता है. सरकारी सुविधाएं लेकर अपनी पार्टी का काम करना और फिर बीजेपी और केंद्र सरकार को गाली देना, ये उनका शुरू से काम है. ये बहुत निंदनीय कृत्य है इससे पहले भी बहुत सारे लोग इस प्रकार के केस में पकड़े गए हैं और अभी हाल ही में दरियागंज की सीट पर उनकी दिल्ली कमीशन फॉर वुमन की सेक्रेटरी मेंबर के नामांकन पर ऑब्जेक्शन उठाया गया है".
मनीष सिसोदिया ने कहा संबित पात्रा पर कार्रवाई हो
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "DDC के बाद अब ITDC पर भी कार्रवाई हो क्योंकि संबित पात्रा प्रवक्ता हैं और आईटीडीसी के चेयरमैन हैं." इस पर आशीष सूद ने कहा, "दिल्ली डायलॉग कमीशन के वाइस चेयरमैन के नाते एलजी ने क्या ये कार्रवाई खुद की है? उनके खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है या दस्तावेज दिए गए हैं. मनीष सिसोदिया ट्वीट करते रहेंगे सनसनी फैलाते रहेंगे. अगर उनके पास कोई तथ्य है कि ये ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला है और गलत इस्तेमाल हो रहा है तो वो भी जाएं शिकायत करें. वो शिकायत नहीं करेंगे सिर्फ सनसनी फैलाते हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि उनके तथ्य गलत हैं."
कार्रवाई बिल्कुल सही है
बीजेपी के नेता ने कहा, ये कारवाई 100 फ़ीसदी सही है. दिल्ली डायलॉग कमीशन नाम की किसी चीज या किसी संस्था ने कोई दिल्ली के लिए काम नहीं किया. पानी की निकासी के लिए ट्रांसपोर्ट के लिए या कभी किसी चीज के लिए कोई काम नहीं किया. कभी सुना है कि दिल्ली के सिस्टम को कैसे बेहतर किया जाए. उनका काम केवल वहां पर पैसा लेकर आम आदमी पार्टी के लिए काम करना है. दिल्ली की जनता का पैसा आम आदमी पार्टी के राजनीतिक प्रमोशन के लिए नहीं है."
ये भी पढ़ें:Punjab News: पंजाब के सरकारी कर्मचारियों के लिए मान का सरकार बड़ा फैसला, पुरानी पेंशन स्कीम पर हुआ ये एलान