Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में  महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के दौरान 2 अक्टूबर को हुए कार्यक्रम में गैरमौजूद रहने का मुद्दा उठाया है. एलजी की चिट्ठी पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया भी दी है.


एलजी की चिट्ठी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी सवाल उठाए हैं. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में कहा- कल 2 अक्टूबर को दिल्ली के CM का ग़ायब रहना अत्यंत गम्भीर... राजघाट विजय घाट पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति , PM सहित सभी गणमान्य लोग आते हैं. निमंत्रण दिल्ली के CM की तरफ़ से जी होता है . ये महात्मा गांधी का, शास्त्री जी का और देश की परम्पराओं का अपमान है.


'मैं यह कहने को बाध्य कि...'
सीएम को भेजी चिट्ठी में उपराज्यपाल ने कहा है कि मैं यह कहने को बाध्य हूं कि 2 अक्टूबर को ना तो आप ना ही आपकी सरकार से कोई मंत्री मौजूद थे. देश की राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा के स्पीकर और कई विदेशी गणमान्य भी बापू को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए मौजूद थे. 


चिट्ठी में उपराज्यपाल ने लिखा है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कुछ मिनट मौजूद थे, हालांकि वह काफी लापरवाह दिखे. उपराज्यपाल ने पांच पन्ने की चिट्ठी में सख्त नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि राजघाट और विजयघाट पर सभी दलों के नेता भी मौजूद थे.


Delhi Dengue Update: दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ना जारी, पिछले हफ्ते आए 412 नए मामले, सितंबर में कुछ 693 केस



AAP ने दिया ये जवाब
वहीं आम आदमी पार्टी ने चिट्ठी का जवाब देते हुए कहा कि एलजी ने प्रधानमंत्री के निर्देश पर चिट्ठी लिखी है. आप ने कहा- सीएम ने पिछले कई वर्षों में हमेशा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती कार्यक्रमों में भाग लिया है. रविवार रो सीएम गुजरात में थे और इसलिए वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. एलजी की चिट्ठी की वजह को समझना जरूरी है.


आप ने कहा कि सीएम ने अभी दो दिन पहले अहमदाबाद में पीएम के कार्यक्रम में खाली कुर्सियों के खिलाफ गुजरात के आदिवासी इलाके में एक बहुत बड़ी रैली को संबोधित किया था. पीएम जल रहे हैं. यह पत्र एलजी ने पीएम के निर्देश पर लिखा है.


Delhi: वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शुरू हुआ 'ग्रीन वॉर रूम', गोपाल राय बोले- 24x7 होगी निगरानी