Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना (Lieutenant Governor Vinai Kumar Saxena) ने शनिवार को कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस अड्डे (Kashmiri Gate ISBT) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों को बस अड्डे का “पूर्ण कायाकल्प” और इलाके में भीड़भाड़ को कम करने की हिदायत दी .


उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सक्सेना रानी झांसी रोड पर भी गए. उन्होंने अधिकारियों से अतिक्रमण हटाने, फुटपाथों और केंद्रीय चौकियों की “दयनीय” स्थिति में सुधार करने का अनुरोध किया. निरीक्षण पर गये उपराज्यपाल को आईएसबीटी के बाहर भारी भीड़ का सामना करना पड़ा. बस स्टैंड से अंतरराज्यीय बसों को आने-जाने (टर्नअराउंड) में 45 मिनट से लेकर एक घंटे तक का समय लग रहा था.


उपराज्यपाल ने कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस अड्डे का किया निरीक्षण


उपराज्यपाल को बताया गया कि अंतरराज्यीय बस के लिए आने-जाने का न्यूनतम समय 45-60 मिनट है. आईएसबीटी के बाहर आसपास की सड़कों पर बस खड़ी रहने से यातायात जाम हो जाता है. बयान में कहा गया, “सक्सेना ने परिवहन आयुक्त और डीटीसी को अंतरराज्यीय बसों के लिए समय को घटाकर 30 मिनट करने का निर्देश दिया. नये बदलाव के बाद बसों का परिचालन 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ जाएगा.”


वर्तमान में, कश्मीरी गेट आईएसबीटी 60 प्लेटफॉर्म से 2,600 से अधिक बसों की आवाजाही सुनिश्चित करता है. लगभग 1,300 अंतर-राज्यीय बसें, 1,200 डीटीसी और क्लस्टर बसें तथा लगभग सौ अखिल भारतीय पर्यटक परमिट बसें शामिल हैं. 


बयान में कहा गया, “आने-जाने की अवधि को घटाकर 30 मिनट कर दिए जाने से, आईएसबीटी, कश्मीरी गेट प्रतिदिन 1900 से अधिक अंतर-राज्यीय बसों को संभालने में सक्षम हो जाएगा. वर्तमान में 1300 बसों की क्षमता है.” उपराज्यपाल ने बस अड्डे के रखरखाव, साफ-सफाई और रास्तों पर अतिक्रमण की खराब स्थिति को देखकर नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों को बस टर्मिनल का पूर्ण कायाकल्प करने का निर्देश दिया. 


ये भी पढ़ें-


दिल्ली पुलिस ने साइ​बर फ्रॉड से जुड़े कई मामलों को सुलझाया, छह करोड़ उड़ा चुके 18 जालसाजों को किया गिरफ्तार