Delhi Latest News: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने ऐसे 2346 होम गार्ड की तुरंत नियुक्ति के निर्देश दिए जिन्होंने (Physical Measurement and Efficiency Test (PMET) के साथ लिखित परीक्षा पास कर ली है, जबकि 7939,  रिक्तियां अदालत में लंबित दो मामलों के अंतिम फैसले का इंतजार कर रही हैं, लेकिन एलजी के निर्देश के बाद अब 2346 अभ्यर्थियों को बेवजह इंतजार नहीं करना पड़ेगा.


उपराज्यपाल ने सभी पास (उत्तीर्ण) उम्मीदवारों के लिए एक सप्ताह के अंदर एक विशेष मेडिकल कैंप आयोजित कर सभी योग्य उम्मीदवारों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र सौंपने का निर्देश दिया है. उपराज्यपाल ने इससे पहले जनवरी 2024 में महिलाओं के लिए 33.33 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधानों के साथ 10285 होम गार्ड वॉलेंटियर्स के नामांकन को मंजूरी दी थी. इसके बाद 23 जनवरी को इन 10,285 रिक्तियों को भरने के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें 1,09,001 आवेदकों ने आवेदन किया था, लेकिन केवल 32,511 ने PMET के लिए रिपोर्ट किया था.


इसके बाद कुछ आवेदकों ने विभिन्न मुद्दों पर हाई कोर्ट का रुख किया, जिसके तहत कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया, हालांकि 2346 उम्मीदवार कोर्ट के आदेश से पैदा हुई स्थिति से अछूते थे और इन्हीं उम्मीदवारों के मेडिकल परीक्षण के बाद उपराज्यपाल ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें अपनी नियुक्तियों में किसी भी तरह की अनुचित देरी का सामना न करना पड़े.


उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने महानिदेशक, होम गार्ड को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि संबंधित मामलों में हाई कोर्ट के निर्णयों का संज्ञान लेते हुए शेष 7939 रिक्तियों को भी जल्द से जल्द भरा जाए.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने MCD अधिकारियों के साथ की बैठक, एमएलए-एलएडी फंड पर दिए ये निर्देश