Delhi Lift Incident: दिल्ली के मालवीय नगर थाना (Malviya Nagar Police Station) इलाके में एक अजीबोगरीब हादसे में एक युवक की मौत हो गई. दरअसल मालवीय नगर इलाके के एक फुटओवर ब्रिज पर पहुंचने के लिए नीचे सड़क के पास बनी लिफ्ट में 3 छात्र सवार हुए थे, लेकिन लिफ्ट फुटओवर ब्रिज की सतह पर पहुंचने से पहले ही रुक गई और तीनों छात्र उस में फंस गए. काफी कोशिशों के बाद भी जब वो लिफ्ट से नहीं निकल पाये तो उन्होंने पीसीआर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 जनवरी की रात 8:22 बजे मालवीय नगर थाने की पुलिस को पीसीआर कॉल से फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में कुछ छात्रों के फंसे होने की सूचना मिली थी.
कॉलर ने बताया कि फुटओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचने के लिए वो लिफ्ट में सवार हुए थे, लेकिन लिफ्ट खराब हो गई है और वो उसमें फंसे हुए हैं. उन्होंने लिफ्ट के एक गेट के टूट जाने के बारे में भी बताया. सूचना पर पुलिस टीम डीडीएमए, लोक निर्माण विभाग और दिल्ली फायर सर्विस की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची और लिफ्ट में फंसे तीनों स्टूडेंट को सुरक्षित बाहर निकाला.
लिफ्ट के प्रवेश द्वार के पास नहीं था पैनल
लिफ्ट की जांच में पता चला कि एक अज्ञात युवक, जिसकी उम्र 25 साल के आसपास रही होगी, वो फुटओवर ब्रिज पर लिफ्ट की संरचना और लिफ्ट की दीवार के बीच फंसा हुआ है. फुटओवर ब्रिज पर लिफ्ट के प्रवेश द्वार के पास लगा पैनल भी गायब पाया गया, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि लिफ्ट के प्रवेश द्वार के पास पैनल न होने की वजह से वो उसमें घुस गया होगा और जब छात्रों ने लिफ्ट में सवार होने के बाद ऊपर पहुंचने के लिए बटन दबाया होगा, तो लिफ्ट अज्ञात शख्स के दीवार और संरचना के बीच फंसा होने की वजह से फंस गई होगी, जिससे उस शख्स की मौत हो गई.
अज्ञात शख्स की पहचान की कोशिश में जुटी पुलिस
लोक निर्माण विभाग और डीडीएमए कर्मियों की सहायता से अज्ञात शख्स के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस सीआरपीसी की धारा 174 के तहत आगे की कार्रवाई और अज्ञात शख्स की पहचान की कोशिश में लग गई है.