Delhi: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री को मिल रहे ईडी के समन पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए ईडी अब तक तीन समन भेज चुका है, लेकिन केजरीवाल हाजिर नहीं हुए. साथ ही इन समन को अवैध बता रहे हैं. यह नहीं उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की भी आशंका जताई है. इसको लेकर बीजेपी हमलावर है. अब एबीपी न्यूज़ से बातचीत में दिल्ली बीजेपी की सचिव बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल पर हमला बोला है. स्वराज ने कहा कि ईडी और सीबीआई जांच एजेंसियां हैं जो अपना काम कर रही हैं. वो स्वतंत्र एजेंसी है.


स्वराज ने आगे कहा, "मुख्यमंत्री वीवीआईपी सिंड्रोम से ग्रसित हैं. वो आम नहीं खास आदमी है. उन्होंने ईडी को उदंड पत्र भेजा कि मैं नहीं आऊंगा, आप सवाल भेजिए. क्या कोई आम आदमी ईडी को ऐसा रिस्पॉन्स भेजता है. ईडी के सामने जाना और अपना पक्ष देना जरूरी है." उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है? इस सवाल का जवाब ईडी दे सकती है. किसी जांच एजेंसी का राजनीतिकरण नहीं हुआ है, दिल्ली हाईकोर्ट भी यही कहती है.



केजरीवाल को मिले हैं अब तक तीन समन


पहला समन                  दूसरा समन              तीसरा समन
 2 नवंबर                       21 दिसंबर                3 जनवरी
 नहीं गए                        नहीं गए                 समन को अवैध बताया


देश में उड़ाई जा रही हैं संविधान की धज्जियां- आप प्रवक्ता


वहीं बांसुरी स्वराज के बयान का आप प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि एक बीजेपी नेता का नाम बताएं, जिसको ईडी ने समन भेजा है. साथ ही उन्होंने राजनीतिकरण का आरोप लगाया. राजेश गुप्ता ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi Terrorist Arrest: दिल्ली में हिजबुल मुजाहिदीन का वांटेड आतंकी गिरफ्तार, जम्मू कश्मीर में कई हमलों में था शामिल