Delhi Liquor Policy Case: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की आज होगी जांच, इस बैंक में पहुंचेंगे CBI के अधिकारी
Manish Sisodia News: CBI दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर्स की जांच करेगी. सिसोदिया का लॉकर, गाजियाबाद स्थित एक बैंक में है.
![Delhi Liquor Policy Case: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की आज होगी जांच, इस बैंक में पहुंचेंगे CBI के अधिकारी Delhi Liquor Policy Case CBI Search Manish Sisodias Bank Locker Today Delhi Liquor Policy Case: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की आज होगी जांच, इस बैंक में पहुंचेंगे CBI के अधिकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/a9c9c955d156bbb1c1b7df13f984bc501661833587648369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manish Sisodia News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI), मंगलवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर्स की जांच करेगी. मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान मनीष सिसोदिया, पत्नी के साथ बैंक जाएंगे. बताया गया कि गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में लॉकर की जांच होगी. बैंक ब्रांच में ही सीबीआई के अधिकारी डिप्टी सीएम से मिलेंगे और उनके सामने ही बैंक लॉकर खोलेंगे.
सीबीआई ने फिलहाल इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है. बैंक लॉकरों की जांच जांच की एक प्रक्रिया है. उन्हें चार्जशीट में इसका जिक्र करना होगा. सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में सिसोदिया को आरोपी नंबर वन बनाया है. सीबीआई की प्राथमिकी आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 477-ए (खातों का जालसाजी) के तहत दर्ज की गई है.
सिसोदिया पर आरोप है कि शराब कारोबारियों को कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की छूट दी गई. लाइसेंस धारकों को कथित तौर पर उनकी इच्छा के अनुसार विस्तार दिया गया था. आबकारी नियमों का उल्लंघन कर नीतिगत नियम बनाए गए.
सिसोदिया ने दी ये प्रतिक्रिया
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया उन 15 लोगों और संस्थाओं में शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली आबकारी नीति के कार्यान्वयन में हुई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में नामजद किया गया है. सीबीआई ने 19 अगस्त को इस मामले में सिसोदिया के आवास समेत 31 स्थानों पर छापे मारे थे.
सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'कल सीबीआई हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है. 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे के छापे में कुछ नहीं मिला था. लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा. सीबीआई का स्वागत है. जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा.'' सिसोदिया का कहना है कि उन्हें एक झूठे मामले में आरोपी बनाया गया है, ताकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोका जा सके, जो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर उभरे हैं.
NCRB की चौंकाने वाली रिपोर्ट, दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित, हर दिन हुआ 2 नाबालिग का रेप
Delhi News: सहमति से संबंध बनाने से पहले पैन या आधार कार्ड चेक करने की जरूरत नहीं- दिल्ली हाई कोर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)