Delhi Liquor Policy Case: सीबीआई से पूछताछ के बाद घर के लिए निकले दिल्ली के CM केजरीवाल, दर्ज किए गए बयान
Arvind Kejriwal News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल से आप नेता विजय नायर, व्यवसायी समीर महेंद्रू और नीति के लागू होने से पहले बात लीक होने के बारे में पूछा गया.
Delhi Excise Policy Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. पूछताछ रात करीब 8.15 बजे खत्म हुई. केजरीवाल सुबह 11.05 बजे सीबीआई मुख्यालय में पहुंचे. उनसे आप नेता विजय नायर, व्यवसायी समीर महेंद्रू और नीति के लागू होने से पहले बात लीक होने के बारे में पूछा गया.
वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने उनका बयान दर्ज किया. इस मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है और अब वे सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में हैं. दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इस मामले में सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह सलाखों के पीछे हैं. दिल्ली पुलिस ने किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए सीबीआई मुख्यालय और उसके आसपास धारा 144 लगा दी थी और 1,305 आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था.
सीबीआई दफ्तर जाने से पहले केजरीवाल ने क्या कहा था?
वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई दफ्तर जाने से पहले कहा था कि देश में कुछ राष्ट्र विरोधी ताकते हैं और मैं इन सभी राष्ट्र विरोधी ताकतों को कहता हूं कि अब भारत रूकेगा नहीं. देश के लोग बहुत बेचैन हैं. अब भारत तरक्की करेगा, अब भारत आगे बढ़ना चाहता है. तुम हम भारत वासियों को जितना मर्जी परेशान कर लो, लेकिन भारत रुकने वाला नहीं है. तुम्हारी इन गीदड़ धमकियों से भारत रुकने वाला नहीं है, भारत तो आगे बढ़ेगा.
'राष्ट्र विरोधी ताकतें नहीं चाहती कि देश में स्कूल-अस्पताल बने'
केजरीवाल ने कहा, "राष्ट्र विरोधी ताकतें नहीं चाहती हैं कि देश में स्कूल-अस्पताल बने, गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और भारत दुनिया का नंबर-1 देश बने. मैं इन राष्ट्र विरोधी ताकतों से कहना चाहता हूं कि तुम हम भारतवासियों को जितनी मर्जी परेशान कर लो, लेकिन अब भारत रुकने वाला नहीं है."
ये भी पढ़ें- Watch: दिल्ली में बेखौफ हुए बदमाश, महिला पर बेरहमी से किया हमला, गोली तानकर लूटी चेन, वीडियो वायरल