Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति मामले में सीबीआई (CBI) की पूछताछ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान अरविंद केजरीवाल का सामना कई ऐसे बयानों से करवाया गया, जिसमें गवाहों ने उनका नाम शराब घोटाले से जोड़ा था. केजरीवाल से इस बारे में भी पूछा गया कि विजय नायर ने जो कथित तौर से 100 करोड़ की रिश्वत ली थी तो क्या उन्हें इस बारे में जानकारी थी?


वहीं सीबीआई की ओर से रिश्वत के पैसों का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया था, इस संदर्भ में भी केजरीवाल से पूछताछ की गई? सूत्रों में दावा किया है कि सवाल-जवाब के बाद अरविंद केजरीवाल को आज घर जाने दिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर दुबारा पूछताछ के लिए भी बुलाया जाएगा. गौरतलब है कि आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया. रविवार को उनसे इस विषय में पूछताछ की जा रही है.


देश में कुछ राष्ट्र विरोधी ताकते हैं- केजरीवाल


सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई दफ्तर जाने से पहले कहा कि देश में कुछ राष्ट्र विरोधी ताकते हैं और मैं इन सभी राष्ट्र विरोधी ताकतों को कहता हूं कि अब भारत रूकेगा नहीं. देश के लोग बहुत बेचैन हैं. अब भारत तरक्की करेगा, अब भारत आगे बढ़ना चाहता है. तुम हम भारत वासियों को जितना मर्जी परेशान कर लो, लेकिन भारत रूकने वाला नहीं है. तुम्हारी इन गीदड़ धमकियों से भारत रूकने वाला नहीं है, भारत तो आगे बढ़ेगा.


'भारत दुनिया का नंबर-1 देश बने'


केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतें नहीं चाहती हैं कि देश में स्कूल-अस्पताल बने, गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और भारत दुनिया का नंबर-1 देश बने. मैं इन राष्ट्र विरोधी ताकतों से कहना चाहता हूं कि तुम हम भारतवासियों को जितनी मर्जी परेशान कर लो, लेकिन अब भारत रूकने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरक्की को देखकर पूरे देश को एक उम्मीद जगी कि दिल्ली का विकास हो सकता है तो बाकी भारत का भी हो सकता है.


ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: गिरफ्तार हो सकते हैं अरविंद केजरीवाल! CBI की पूछताछ के बीच AAP ने जताई आशंका