Arvind Kejriwal News: दिल्ली (Delhi) में ईडी (ED) की ओर से जांच की जा रही आबकारी नीति मामले (Excise Policy Case) में राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने शनिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी है. इस पर आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. इस मामले को लेकर सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला बोला है.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, "आप मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकते हो मोदी जी, पर उसके जज्बे को नहीं तोड़ सकते. वो भारत मां का एक सच्चा, देशभक्त और बहादुर सिपाही है, किसी कायर और भ्रष्ट पार्टी का कार्यकर्ता नहीं." वहीं महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले को लेकर भी उन्होंने एक ट्वीट करते हुए सिसोदिया का जिक्र किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, " मोदी जी ने गरीबों के बच्चों को पढ़ाने वाले को जेल में डाल दिया और महिला खिलाड़ियों का शोषण करने वाले को गले से लगा लिया?"
कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को नहीं दी जमानत
गौरतलब है कि शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एम.के. नागपाल ने सिसोदिया को यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया था कि प्रथमदृष्टया सबूत उनकी संलिप्तता के बारे में बहुत कुछ कहते हैं. जज ने यह भी कहा था कि सिसोदिया की पत्नी की बीमारी उन्हें इस मामले में जमानत देने का कारण नहीं है. उन्होंने कहा कि मामले में प्रमुख गवाहों को प्रभावित करने वाले सिसोदिया की क्षमता से इनकार करना असंभव है. इससे पहले सीबीआई की ओर से जांच की जा रही मामले में गुरुवार को इसी अदालत ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ा दी थी.
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे CM केजरीवाल, धरने पर बैठे पहलवानों से मिले, कहा- 'उसको फांसी पर...'