Delhi Liquor Policy Case: ईडी ने संजय सिंह से नहीं मांगी कोई माफी, AAP के दावों के बीच वायरल हुआ लेटर
Delhi Liquor Policy Case Update: abp न्यूज़ के पास प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को भेजे गए लेटर की कॉपी है, जिसमें कहीं भी माफी का जिक्र नहीं है.
Delhi News: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया था कि कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Policy Case) की चार्जशीट में उनका नाम डालने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने माफी मांग ली है. हालांकि अब ईडी द्वारा भेजा गया लेटर सामने आ गया है, जिसमें माफी का कोई जिक्र ही नहीं है.
AAP से नहीं मांगी गई कोई माफी
संजय सिंह के मानहानि नोटिस का जवाब देते हुए ईडी ने कहा कि 'चार्जशीट में मात्र एक जगह पर पूर्व आबकारी कमिश्नर राहुल सिंह के नाम के बजाय संजय सिंह का नाम लिखा गया है. जिसे कोर्ट मे ठीक करने के लिए कहा जा चुका है. बाकी सब जगह उनका नाम सही लिखा है.' इस लेटर की कॉपी एबीपी न्यूज के पास है जिसमें कहीं भी माफी का जिक्र नहीं है. लेकिन दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिंदुस्तान में इतिहास में पहली बार ईडी द्वारा माफी मांगने का दावा किया है.
केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना
इस दौरान आप नेता ने केंद्र पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान में ईडी विपक्ष को डराने का काम करती है, लेकिन उसने संजय सिंह से माफी मांगी है, क्योंकि मिसफायर हो गया. मैं पूछना चाहता हूं. गलती से संजय सिंह का ही नाम क्यों आया? भारतीय जनता पार्टी का तो नाम नहीं आया. यह नाम पीएम कार्यालय से ड़लवाया गया. पीएम नरेंद्र मोदी का षड़यंत्र है कि आम आदमी पार्टी को बदनाम किया जाए. यह पूरा मामला फर्जी है. जहां एक रुपये का भी घोटाला सामने नहीं आया. परवेश वर्मा का नाम और मनोज तिवारी का नाम भी तो गलती से आ सकता था. फिर ऐसा क्यों नहीं हुआ? क्योंकि इनके दिमाग में ही दिन रात आम आदमी पार्टी के लोग घुमते रहते हैं.'
सीएम केजरीवाल ने भी दिया बयान
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करते हुए जांच एजेंसी पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा, 'क्या किसी का नाम चार्जशीट में गलती से भी डाला जाता है? इस से साफ है कि पूरा केस फर्जी है. केवल गंदी राजनीति के तहत देश की सबसे ईमानदार पार्टी को बदनाम करने और सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री जी ऐसा कर रहे हैं. उन्हें ये शोभा नहीं देता.'
संजय सिंह ने भेजा था मानहानि नोटिस
आपको बताते चलें कि 22 अप्रैल को संजय सिंह ईडी के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और कथित आबकारी घोटाले मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी जोगेन्दर को मानहानि का नोटिस भेजते हुए कहा था कि, '48 घंटे के भीतर माफी मांग लें, वरना कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.' सिंह ने दावा किया था कि 'ईडी ने चार्जशीट में मेरा नाम झूठा डाला है. किसी गवाह ने मेरा नाम नहीं लिया है. इसके बावजूद केस में मेरा नाम होना, इस बात के संकेत हैं कि प्रवर्तन निदेशालय ने मुझे बदनाम करने लिए एक षड्यंत्र के तहत मेरा नाम अपनी कंप्लेंट में डाला है. जबकि मेरे खिलाफ ना तो कोई गवाह है ना ही सबूत.'
ये भी पढ़ें:- 'ED को मुझपर शक तक नहीं', चार्जशीट में नाम आने पर राघव चड्ढा बोले- 'मैं न गवाह, ना आरोपी'