Delhi News: दिल्ली आबकारी घोटाले में नाम आने के बाद से आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्ढा परेशान हैं. एक दिन पहले इस मसले को लेकर सुर्खियों में आने के बाद राघव चड्डा ने इस खबर को पूरी तरह से बेबुनियाद करार दिया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मंगलवार सुबह से जो टीवी चैनलों, वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर जो खबर चली हैं, उसमें कोई दम नहीं है. उन्होंने दावा किया कि इस मामले में ईडी ने अभी मुझ पर शक तक भी जाहिर नहीं किया है.
अभी तक पब्लिक डोमेन में आई सभी खबरें सरासर गलत और अपने मन से कही गई है. यह पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है और दुर्भावना से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि मेरी छवि खराब करने के लिए इस खबर को एक साजिश के तहत फैलाने का काम किया गया है. बिना तथ्यों के दिल्ली शराब घोटाले में मेरा नाम लेकर गलत खबरें मीडिया को दी जा रही है.
गवाह के रूप में भी मेरा नाम कहीं नहीं
आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि इस मामले में मैं मीडिया को साफ कर देना चाहता हूं कि मेरा नाम ईडी की किसी भी शिकायत में बतौर आरोपी या फिर एक संदिग्ध के तौर पर कहीं नहीं है. न ही, ईडी ने अभी तक इस बात की आशंका जताई है. राघव चड्ढा आगे कहा कि आरोपी और संदिग्ध तो छोड़ दीजिए, बतौर गवाह भी मेरा नाम कहीं नहीं है. इसके बावजूद न्यूज पेपर, टेलीविजन चैनलों और सोशल मीडिया के जरिए मुझे अभियुक्त के तौर पर ईडी ने अपनी चार्जशीट में मेरा नाम शामिल कर लिया है. ये खबर सरासर गलत है.
मीडिया को दी दुर्भावनापूर्ण रिपोर्टिंग से बचने की सलाह
राघव चड्ढा ने कहा कि मैं मीडिया से दुर्भावनापूर्ण रिपोर्टिंग से बचने और एक स्पष्टीकरण जारी करने का अनुरोध करता हूं, अगर इसमें वो लोग नाकाम रहते है तो मुझे कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि बार-बार अपील की जो खबरे अभी तक आई है, उसको लेकर एक स्पष्टीकरण दें. अगर न्यूज वेबसाइट्स पर प्रकाशित है तो उसे हटा लें.