Delhi Liquor Policy Case: AAP नेता ने चुटकी लेते हुए कहा - 'मिसफायर हो गया, हिंदुस्तान में पहली बार ED ने मांगी माफी'
Delhi Liquor Policy Case: देश के इतिहास में पहली बार प्रवर्तन निदेशालय ने माफी मांगी है. कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में गलती से AAP सांसद संजय सिंह का नाम डालने के लिए ये माफी मांगी गई है.
Delhi News: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि हिंदुस्तान में पहली बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने माफी मांग ली है. दिल्ली शराब घोटाला मामले की चार्जशीट में सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) का नाम गलती से मेंशन करने की बात कहते हुए एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने ये माफी मांगी है.
48 घंटे का दिया था अल्टीमेटम
आम आदमी पार्टी (AAP) से सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रवर्तन निदेशालय के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और कथित आबकारी घोटाले मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी जोगेन्दर को मानहानि का नोटिस भेजते हुए कहा था कि, '48 घंटे के भीतर माफी मांग लें, वरना कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.' सिंह ने दावा किया था कि 'ईडी ने चार्जशीट में मेरा नाम झूठा डाला है. किसी गवाह ने मेरा नाम नहीं लिया है. इसके बावजूद केस में मेरा नाम होना, इस बात के संकेत हैं कि प्रवर्तन निदेशालय ने मुझे बदनाम करने लिए एक षड्यंत्र के तहत मेरा नाम अपनी कंप्लेंट में डाला है. जबकि मेरे खिलाफ ना तो कोई गवाह है ना ही सबूत.' ईडी ने माफी मांगते हुए संजय सिंह के इस दावे को सच साबित कर दिया है.
गलती से संजय सिंह का ही नाम क्यों?
इस पूरे मामले में अब सौरभ भारद्वाज ने चुटकी लेते हुए कहा कि 'हिंदुस्तान में ईडी विपक्ष को डराने का काम करती है, लेकिन उसने संजय सिंह से माफी मांगी है, क्योंकि मिसफायर हो गया. मैं पूछना चाहता हूं. गलती से संजय सिंह का ही नाम क्यों आया? भारतीय जनता पार्टी का तो नाम नहीं आया. यह नाम पीएम कार्यालय से ड़लवाया गया. पीएम नरेंद्र मोदी का षड़यंत्र है कि आम आदमी पार्टी को बदनाम किया जाए. यह पूरा मामला फर्जी है. जहां एक रुपये का भी घोटाला सामने नहीं आया. परवेश वर्मा का नाम और मनोज तिवारी का नाम भी तो गलती से आ सकता था. फिर ऐसा क्यों नहीं हुआ? क्योंकि इनके दिमाग में ही दिन रात आम आदमी पार्टी के लोग घुमते रहते हैं.'
मोदी के इशारे पर नाचने वाली ED ने इतिहास में पहली बार अपनी गलती मानी। मोदी जी @ArvindKejriwal और @AamAadmiParty कि छवि खराब करना चाहते है। लाख कोशिश करलो सफल नही हो पाओगे क्योंकि ED की जांच मोदी की साजिश है। pic.twitter.com/jagOe0ytrI
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 3, 2023