Delhi Liquor Policy Case: आप नेता मनीष सिसोदिया वापस तिहाड़ जेल के लिए निकले, 7 घंटे के लिए पहुंचे थे घर
Manish Sisodia News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया अपने घर से वापस तिहाड़ जेल जाने के लिए निकले गए हैं. कोर्ट ने सिर्फ 7 घंटे के लिए उन्हें फौरी राहत दी थी.
Delhi News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) अपने घर से वापस तिहाड़ जेल (Tihar Jail) जाने के लिए निकल गए हैं. बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) की अनुमति के बाद सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी सीमा सिसोदिया (Seema Sisodia) से सुबह 10 बजे मिलने पहुंचे थे. लेकिन मुलाकात नहीं पाई.
पत्नी सीमा सिसोदिया से नहीं हुई मुलाकात
बता दें कि, आज सुबह मनीष सिसोदिया के घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. इस वजह से उन्हें तुरंत नजदीकी एलएनजेपी अस्पताल के इमरजेंसी में एडमिट करना पड़ा. क्योंकि कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को सिर्फ घर जाने की ही इजाजत दी है, इसीलिए वे अस्पातल में भर्ती अपनी पत्नी से मुलाकात नहीं कर पाए. दिल्ली पुलिस की सुरक्षा के बीच सिसोदिया पूरा दिन अपने घर पर ही रहे और अब वापस जेल के लिए निकले.
हाई कोर्ट ने दिया था आदेश
दरअसल, हाई कोर्ट ने कल सुनवाई करते हुए आदेश दिया था कि, सिसोदिया अपने घर जाने के दौरान मीडिया से बात नहीं करेंगे. उन्हें सिर्फ अपने परिवार से बात करने की इजाजत होगी.' इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि वो मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. अदालत ने सिसोदिया को पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट शनिवार शाम तक जमा करने को कहा है और साथ ही वो पुलिस हिरासत में उनसे मिल सकते हैं. दरअसल सिसोदिया ने पत्नी की सेहत का हवाला देते हुए जमानत की मांग की थी.
ईडी ने आप नेता मनीष सिसोदिया पर शराब नीति में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाया है. ईडी का दावा है कि आबकारी नीति में बदलाव करते हुए गड़बड़ी की गई और लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिए गए. इसमें सिसोदिया ने मुख्य भूमिका निभाई क्योंकि उनके पास ही आबकारी विभाग का प्रभार भी था.