AAP Punjab Protest At Singhu Border: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Police Case) में सीबीआई (CBI) की पूछताछ अभी भी जारी है. दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आम आदमी पार्टी पंजाब के नेताओं ने सिंघु बॉर्डर पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह (Balbir Singh), मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा (Chetan Singh Jauramajra) और मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा (Brahm Shankar Jimpa) सहित कई विधायकों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोका गया. इसके बाद आप पंजाब के नेताओं ने बॉर्डर पर ही प्रदर्शन किया.


पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट किया, ‘‘हम अपनी राजधानी में भी प्रवेश नहीं कर सकते? दिल्ली पुलिस मेरी कार को दिल्ली में प्रवेश करने नहीं दे रही है.’’ पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने आरोप लगाया कि देश में लोकतंत्र की ‘हत्या’ की जा रही है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘संविधान और सुप्रीम कोर्ट ने हमें देश में स्वतंत्र तरीके से घूमने और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अधिकार दिया है. इनमें से कुछ भी नहीं करने दिया जा रहा है. मेरे कई कैबिनेट सहयोगियों, विधायकों और स्वयंसेवकों को बादली में गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया है.’’


आम आदमी पार्टी ने किया ये ट्वीट


आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘कैबिनेट मंत्री बी जिम्पा, विधायक दिनेश चड्ढा, विधायक कुलजीत रंधावा को ‘आप’ संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री की आवाज दबाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सीबीआई के दुरुपयोग के खिलाफ प्रदर्शन करते वक्त पुलिस ने हिरासत में ले लिया.’’ गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. रविवार को उनसे इस विषय में पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के CM केजरीवाल को आज घर जाने देगी CBI? सूत्रों से आई बड़ी जानकारी