Delhi Excise Policy: दिल्ली सरकार द्वारा बीते दिनों लाई गई आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपों की जांच में अब प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत 6 राज्यों में मंगलवार को शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार इडी ने दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की है. बताया गया कि 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी चल रही है.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में कुल 30 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है. ED मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया के आवास में फिलहाल छापेमारी नहीं हो रही है. ED के सूत्र अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली समेत उत्तरप्रदेश के लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलुरू में अभी भी छापेमारी चल रही है.
जोरबाग में भी छापा
मिली जानकारी के ईडी की टीम दिल्ली स्थित जोरबाग में भी पहुंची है. ईडी ने यहां समीर महेंद्रू के यहां छापा मारा है. समीर, मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी हैं. उन्होंने 1 करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के एकांउन्ट में ट्रांसफर किए थे.
अब तक की जानकारी के मुताबिक मूल रूप से आज की ईडी की कारवाई प्राइवेट व्यक्तियों के खिलाफ हो रही है जिनका नाम सीबीआई की प्राथमिकी में दर्ज है.
बीजेपी ने जारी किया था स्टिंग, AAP ने बताया मजाक
इससे पहले बीजेपी ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमले तेज करते हुए सोमवार को एक ‘‘स्टिंग ऑपरेशन’’ का वीडियो जारी किया, जिसमें कथित शराब घोटाले के एक आरोपी के पिता दावा करते दिख रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली में शराब का लाइसेंस हासिल करने के लिए ‘‘कमीशन’’ दिया था. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘नई शराब नीति से जो लूट मची हुई थी, उसका आज खुलासा हुआ है. पहली बात ये है कि 80 प्रतिशत का जो लाभ है, वो दिल्ली की जनता की जेब से निकाल कर मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने कमीशन के माध्यम से अपनी जेब में डाला.’’
दूसरी ओर सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले पर बीजेपी के ‘स्टिंग ऑपरेशन’ को मजाक करार दिया. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें ‘क्लीन चिट’ दे दी है.