Delhi liquor Price: राजधानी दिल्ली में लागू हुई नई एक्साइज पॉलिसी के अंतर्गत लेकर रिटेलर्स को यह छूट दी गई है, कि वह अपने स्टॉक की कीमत तय कर सकते हैं. ऐसे में दिल्ली में कई वेंडर्स अपने स्टॉप पर बड़ा डिस्काउंट दे रहे हैं. शराब की अलग-अलग दुकानों पर कई ब्रांच पर 30 से 40 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है ना केवल भारतीय ब्रांच पर बल्कि इंपोर्टेड ब्रांच पर भी यह छूट मिल रही है. 


हो रहा विरोध
वहीं दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली में लागू की गई नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर कई जगहों पर इसका विरोध हो रहा है. शराब की नई दुकानें खोले जाने को लेकर बीजेपी समेत विपक्ष को लेकर आवाज उठा रहा है. वहीं जिन इलाकों में दुकानें खोली जा रहे हैं वहां भी लोग इसका विरोध कर रहे हैं.


शराब के दामों पर पड़ रहा असर
इसी बीच इस एक्साइज पॉलिसी के लागू होने का असर शराब के दामों पर भी पड़ रही है, क्योंकि इस पॉलिसी के अंतर्गत लिकर रिटेलर्स को यह छूट दी गई है कि वह अपने स्टाक की कीमत खुद तय कर सकते हैं. हालांकि पिछले एक्साइज पॉलिसी में इसकी इजाजत नहीं थी, जिसके बाद अब ज्यादातर रिटेलर्स अपनी रेट लिस्ट खुद छपवा रहे हैं.


मिल रहा हजारों का डिस्काउंट
शराब के शौकीनों के लिए यह एक अच्छी खबर है, क्योंकि बड़े-बड़े ब्रांड्स पर धमाकेदार छूट दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक शराब की तीन बोतलों को एक साथ खरीदने पर 150 का डिस्काउंट तो कहीं 1000 से ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है. दिल्ली में व्हिस्की ठेके की 54 दुकानें हैं, जहां पर प्रीमियम ब्रांड पर एक से दो हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है.


पिछले साल लागू हुई नई पॉलिसी
बता दें कि 16 नवंबर 2021 को यह नई एक्साइज पॉलिसी दिल्ली में लागू की गई, जिसके तहत अब रिटेलर्स अपने स्टॉक की कीमत खुद तय कर सकते हैं. हालांकि पहले सरकार द्वारा तय की गई कीमतों पर ही दिल्ली में शराब बिकती थी.


ये भी पढ़ें


CNG Price in Jaipur: जानें- दिल्ली के मुकाबले जयपुर में कितनी महंगी मिल रही है सीएनजी, करना पड़ता है घंटों इंतजार


Budget News: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होगा, किसानों की कर्जमाफी, रीट पेपर पर हंगामा संभव