Delhi News: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह शिक्षा मंत्री और आबकारी मंत्री समेत कई विभागों के मंत्री रहे मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की कथित शराब घोटाले (Delhi liquor Scam) में गिरफ्तारी और फिर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के इस्तीफे के बाद से जहां दिल्ली में दोनों विपक्षी पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी के नेता, आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पर लगातार हमलावर बने हुए हैं, वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लगातार हो रहे विपक्षी पार्टियों की तरफ हमले से कहीं ना कहीं बैकफुट पर नजर आ रहे थे, लेकिन अब वो भी सियासत की पिच पर फ्रंटफुट पर खेलने का मन बना चुके हैं, इसलिए उन्होंने सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ खुल कर मोर्चा खोल दिया है.


AAP का डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान 
इस कवायद में आम आदमी पार्टी की तरफ से पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध और उनके लिए समर्थन जुटाने की मुहिम में एक डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी है. 13 फरवरी से शुरू हुए इस डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान को आम आदमी पार्टी के संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में पूरी दिल्ली में चलाया जा रहा है, जिसमें आम आदमी पार्टी के बड़े नेता से लेकर स्थानीय पार्षद और कार्यकर्ता तक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और दिल्ली में शिक्षा-स्वास्थ्य के अच्छे कार्यो को रोकने की साजिश (AAP पार्टी के मुताबिक) का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रहे हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखी चिट्ठी
गोपाल राय ने कहा कि, मंत्रियों की गिरफ्तारी से सबसे ज्यादा स्कूल और अस्पतालों के लिए होने वाले विकास कार्य प्रभावित हुए हैं, इसलिए दिल्ली वालों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक चीट्ठी लिखी गयी है, जिसमें दिल्ली की जनता केंद्र सरकार से अच्छे काम करने और दिल्ली सरकार को भी अच्छे काम करने देने की अपील की गई है.


हस्ताक्षर अभियान में कराए जा रहे साइन
हस्ताक्षर अभियान में दिल्ली के लोगों से प्रधानमंत्री के नाम एक चिट्ठी पर साइन कराए गए हैं. इस चिट्ठी में लिखा गया है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के दो सबसे अच्छे मंत्रियों सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है, आखिर क्यों?' इसी चिट्ठी के साथ आम आदमी पार्टी ने पूरी दिल्ली में 250 वार्ड में टीमें बनाकर डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत की है.


बदले की भावना से सीबीआई की कार्रवाई
सीबीआई पर सवाल उठाते हुए AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के ट्रायल में जिस तरह से काम हो रहा है, उससे उनके दोहरे मापदंड सबके सामने आ रहे हैं. यही कारण है कि आम आदमी पार्टी को हस्ताभर अभियान चलाने की जरूरत महसूस हुई. उन्होंने कहा कि बीजेपी का विधायक पैसे के साथ रंगे हाथ पकड़ा जाता है, लेकिन वह छूट जाता है, उसका भी ट्रायल होना चाहिए, लेकिन मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में सीबीआई गिरफ्तार कर लेती है. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर, गांव, बैंक लॉकर में छापा मारा. इसके बाद पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया और उन्हें रिमांड पर लिया. जब जमानत की बात आई तो ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का दोहरा मापदंड समझ में आ रहा है. यहां भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, बल्कि यहां बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है.


बीजेपी की साजिश का पर्दाफाश करेगी AAP 
गोपाल राय ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी डोर-टू-डोर और हस्ताक्षर अभियान चलाकर दिल्ली की हर गली-हर घर में जाकर बीजेपी का पर्दाफाश कर रही है. दिल्ली की जनता को बताया जा रहा है कि कैसे बीजेपी की तानाशाही वाली केंद्र सरकार ने फर्जी मुकदमे लगाकर दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री को गिरफ्तार कर जेल में भेजा है. आम आदमी पार्टी, प्रधानमंत्री के नाम चिट्ठी पर दिल्ली के लोगों से हस्ताक्षर लेकर उनका आक्रोश केंद्र सरकार तक पहुंचा रही है. हमारे साथ न्याय नहीं हो रहा है. अगर बीजेपी के विधायक और अडानी की गिरफ्तारी होती तो लोगों को लगता कि समान कार्रवाई हो रही है, ऐसे में हमें प्रधानमंत्री के नाम हस्ताक्षर अभियान चलाने की जरूरत नहीं पड़ती.


खिलाफ बोलने वालों को किया जाता है गिरफ्तार
गोपाल राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के साथ जो दोस्ती कर लेगा वो खुलेआम घूमेगा, मगर उनके खिलाफ बोलने वाला गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसलिए हमें कहीं न्याय नहीं दिख रहा. चारों तरफ से सिर्फ अन्याय हो रहा है. इस गिरफ्तारी से सबसे ज्यादा दिल्ली की जनता के काम प्रभावित हुए हैं, दिल्ली के स्कूल और अस्पताल प्रभावित हुए हैं, इसलिए दिल्ली के लोग प्रधानमंत्री के नाम चिट्ठी लिख रहे हैं, जिसमें AAP के कार्यकर्ता और नेता, लोगों के घर-घर जा कर उनसे पूर्व उपमुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया लेकर प्रधानमंत्री के नाम लिखी चिट्ठी पर हस्ताक्षर करवा रहे हैं, जिससे केंद्र सरकार पर दबाव बने और सिसोदिया समेत जैन की रिहाई का भी रास्ता साफ हो सके.


Delhi Dog Attack: दिल्ली में कुत्तों के काटने से बच्चों की मौत, कहीं साजिश के तहत हत्या तो नहीं?