Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार कांग्रेस सांसद के बेटे राघव मगुंटा शनिवार को भी राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मगुंटा की न्यायिक हिरासत हिरासत बढ़ा दी है. इस बार अदालत ने मगुंटा की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई है. 


शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राघव मगुंटा की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ाई है. कोर्ट ने राघव मगुंटा की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस भी जारी किया है. मगुंटा की जमानत अर्जी पर ED से 13 मार्च तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. 


14 मार्च को होगी अगली सुनवाई 


राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को 2 बजे होगी. आज राघव मगुंटा की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद जांच एजेंसी ने कोर्ट में पेश किया गया था. जांच एजेंसी ने मगुंटा की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की थी. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने अदालत से कहा था कि इस मामले में आरोपी से अभी और जानकारी हासिल करने की जरूतर है. बता दें कि राघव मगुंटा YSR कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु के बेटे हैं. इससे पहले एक सप्ताह पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मगुंटा एस रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा रेड्डी और राजेश जोशी को 7 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया था. 


यह आदेश स्पेशल जज एमके नागपाल ने दिया था.बता दें कि ईडी ने राघव मगुंटा को 11 फरवरी को गिरफ्तार किया था. ईडी ने मगुंटा एग्रो फार्म प्राइवेट लिमिटेड के बारे में बताया कि राघव मगुंटा रेड्डी ही मगुंटा एग्रो फार्म प्राइवेट लिमिटेड को चलाते थे. उससे जुड़े सभी फैसले भी लेते थे. मगुंटा से पहले ईडी ने इस मामले में राजेश जोशी को 9 फरवरी को गिरफ्तार किया था. राजेश पर गोवा चुनाव के दौरान पैसों के लेनदेन का आरोप है. 


यह भी  पढ़ें: Manish Sisodia Live Updates: मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची CBI, कुछ देर में होगी सुनवाई