Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Liquor Policy) मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के सांसद संजय (Sanjay Singh) को आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया. ईडी ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान एक बार फिर संजय सिंह की आगामी पांच दिनों के लिए रिमांड मांगी है. ईडी ने अदालत से ये भी कहा है कि आप सांसद जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
दूसरी तरफ आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने दावा किया है कि जितने बईमान हैं, सब केंद्र के साथ हैं. भी लुटेरे हैं. हजारों करोड लूटने वाले सरकार के साथ हैं. कोर्ट रूम के बाहर संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री मेरे साथ बच्चों जैसा खेल, खेल रहे हैं. मैं, उनकी यातना का पैमाना चेक करना चाहता हूं. जितने बेईमान हैं, वो सब मोदी के साथ हैं. जितने ईमानदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है.
ED ने 4 अक्टूबर को किया था गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संयज सिंह को 4 अक्टूबर को आठ घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. संजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली शराब घोटाले में अहम भूमिका निभाई थी. इसके एवज में उन्हें कमिशन मिला. इस मामले में सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा के बयानों का भी अदालत में ईडी ने जिक्र किया था. साथ ही ईडी ने संजय सिंह के खिलाफ कॉल डिटेल्स से मिली जानकारी का भी हवाला दिया था. चार अक्टूबर से आप सांसद ईडी की हिरासत में हैं. आज भी ईडी ने आगामी पांच दिनों के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग की है. ईडी ने ये भी आरोप लगाया कि संजय सिंह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अमानतुल्लाह के खिलाफ ईडी रेड पर AAP सांसद का दावा- 'ACB को कोर्ट ने लगाई थी फटकार, ED को भी...'