Delhi Liquor Policy Case: एक-एक कर सामने आ रहे शराब कांड के राज, अब सीबीआई का दावा- डिप्टी CM ने 1 दिन में बदले 3 फोन
Manish Sisodia News: सीबीआई का दावा है कि लिकर पॉलिसी के जरिए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चहेते कारोबारियों को लाभ पहुंचाने का काम किया.
Manish Sisodia Arrested Live: देश की राजधानी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कुछ देर में केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. विशेष सीबीआई के जज एमके नागपाल की अदालत में डिप्टी सीएम आज पेश होंगे. ताजा अपडेट के मुताबिक सीबीआई मनीष सिसोदिया की 14 दिन के लिए कस्टडी की मांग करेगी. इससे पहले शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने रविवार को डिप्टी सीएम से आठ घंटे पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को सीबीआई ने उनका मेडिकल टेस्ट कराया है. एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि डिप्टी सीएम जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया की रविवार को हुई गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश चरम पर है. दिल्ली समेत देश के कई शहरों में गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. दिल्ली में बीजेपी कार्यालय के सामने आप समर्थक जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
जांच में फंसने से बचने के लिए कई फोन किए नष्ट
दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो के हवाले से बताया जा रहा है कि जिस दौर में लिकर पॉलिसी के जरिए इससे जुड़ें कारोबारियों को फायदा पहुंचाया जा रहा था, उस दौरान सिसोदिया ने एक दिन में 3 फोन बदले थे. सीबीआई जांच के दौरन मनीष सिसोदिया ने कई फोन कॉल्स भी किए और कई फोन सेट नष्ट भी किए. उनकी डिटेल्स के आधार पर सिसोदिया से सवाल पूछे गए. इससे जुड़े सवाल पूछे जाने पर सिसोदिया अधिकारियों को बरगलाते नजर आए. सवालों के संतोषजनक जवाब न मिलने की वजह से CBI ने डिप्टी सीएम को गिरफ्तार करने का फैसला लिया. उनकी गिरफ्तारी दिल्ली आबकारी नीति में अनियमितताओं के जरिए चहतेतों को लाभ पहुंचाने के मामले में हुई है. CBI की ओर से बताया गया है क डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब नहीं दिए. यही कारण है कि उनसे गहराई से पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया गया है.
दिनेश अरोड़ा के बारे में भी पूछे सवाल
CBI ने मनीष सिसोदिया के करीबी दिनेश अरोड़ा के बारे में भी कई सवाल किए. दिनेश अरोड़ा दिल्ली के कारोबारी हैं. ED भी इस मामले में अरोड़ा की भूमिका की जांच कर रही है. दिनेश अरोड़ा से आप सांसद संजय सिंह ने चुनावी फंडिंग के बारे में बात की थी. बातचीत के बाद अरोड़ा ने कई कारोबारियों से फंडिंग में सहयोग मांगा और विधानसभा चुनावों के लिए सिसोदिया को 82 लाख रुपए दिए.