New Liquor Excise Policy In Delhi: दिल्ली (Delhi) में 17 नवंबर 2021 को आबकारी नीति (Excise Policy) लागू हुई थी. जिसके तहत राजधानी के सभी वार्डों में अनिवार्य तौर पर तीन शराब की दुकानें खोलने का लक्ष्य रखा गया था. वहीं अब एक अगस्त 2022 से राजधानी में नई आबकारी नीति (Delhi Alcohol Excise Policy) लागू होने जा रही है, जिसके मद्देनजर शराब दुकानदार सीमित मात्रा में स्टॉक की मांग कर रहे हैं साथ ही सीमित शराब रख रहे हैं.


दुकानों की संख्या घटकर 400 हुई
यही वजह है कि दिल्ली में लगातार शराब की दुकानों की संख्या कम होती जा रही है. क्योंकि हर दुकानदार चाहता है कि नई नीति लागू होने से पहले स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो जाए, जिससे आगे चलकर पुराना स्टॉक बेचने में कोई परेशानी न हो. इस कारण से कई हिस्सों में अंग्रेजी शराब के महंगे ब्रांड की कमी हो गई हैं. बता दें कि राजधानी के कुल 272 वाडों में 849 शराब की दुकानें खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन यह लक्ष्य हासिल नहीं हो पाया. इसके उलट राजधानी के 32 जोन में वेंडर द्वारा खोली गई दुकानों को नक्शे के विपरीत और अन्य कमियों की वजह से सील किया गया है. हालांकि मई तक राजधानी में महज 484 दुकानें संचालित हो रही थीं, जिनकी संख्या घटकर अब 400 हो गई है. 


Single Use Plastic Ban: दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नरमी खत्म, अब होगा एक्शन


उपराज्यपाल की मंजूरी मिलने का इंतजार
दिल्ली सरकार ने पांच मई को आबकारी नीति को मंजूरी दे दी थी. इसके बाद उपराज्यपाल की स्वीकृति मिलने का इंतजार था. इसमें भी सरकार की तकफ से तैयारी एक जून से नई नीति को लागू करने की थी लेकिन उससे पहले सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जारी की गई. उपराज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद नई आबकारी नीति को लागू कर दिया जाएगा.


New Delhi: अब और अधिक सुगम और आरामदायक होगा DTC बसों का सफर, दिल्ली सरकार ने बनाया ये मेगा प्लान