Delhi Traffic News: राजधानी दिल्ली में लगने वाले जाम से लोगों को बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक खास पहल की शुरूआत की है. ट्रैफिक जाम की जानकारी देने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अब एफएम चैनलों की मदद लेगी. दिल्ली पुलिस ने एफएम चैनलों के साथ कांट्रैक्ट किया है ऐसे में अब दिल्ली की सभी सड़कों का लाइव ट्रैफिक अपडेट एफएम चैनलों पर सुना जा सकेगा.
वहीं ट्रैफिक द्वारका रेंज और पब्लिक इंटरफेस यूनिट के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि दिल्ली में 1.22 करोड़ से ज्यादा वाहन पंजीकृत हैं. दरअसल कार चलाते समय अधिकतर लोग रेडियो सुनते रहते हैं ऐसे में पुलिस द्वारा एमएम चैनल पर लाइव ट्रैफिक अपडेट पहुंचाई जाएगी. इसके साथ ही यात्रियों को वीवीआईवी वाहनों की आवाजाही, धरना प्रदर्शन आदि की भी जानकारी दी जाएगी. लाइव ट्रैफिक अपडेट के लिए रेडियो काफी बेहतर माध्यम है.
रेडियो के जरिए जानकारी
अंकित सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस की पब्लिक इंटरफेस यूनिट (पीआईयू) को शहर के सभी इलाके से ट्रैफिक जाम आदि की सूचना मिलेगी. वह यह जनकारी जनसंपर्क अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे. इसके बाद जनसंपर्क अधिकारी इस जानकारी को एफएम चैनलों को मुहैया कराएंगे. लोगों तक यात्रियों को मार्ग में परिवर्तन किये जाने की भी सूचना भी रेडियो के जरिए पहुंचाई जाएगी.
दिल्ली पुलिस के ऐप 'तत्पर' के जरिए पहुंच रही लोगों तक सूचना
दरअसल अभी शहर में यातायात की खबरों की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाती है. वहीं ट्रैफिक पुलिस सोशल मीडिया पर आने वाले शिकायतों का जवाब देकर लोगों तक तुरंत मदद भी पहुंचाती है. वहीं अंकित सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के मंचो के साथ दिल्ली पुलिस के ऐप 'तत्पर' के जरिए भी लोगों तक ट्रैफिक की सूचना पहुंचाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-