Delhi Lockdown Update: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों और लॉकडाउन की अटकलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश की राजधानी होते हुए दिल्ली ने सबसे पहले सबसे ज्यादा प्रतिबंध लगा दिए हैं, ऐसा लगता नहीं है कि अभी लॉकडाउन की जरूरत है. वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल ओमिक्रोन से एक भी मौत नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना से मौत का आंकड़ा 1000 में से 1 ही है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आज दिल्ली में 14000 से ज्यादा नए कोरोना के मामले आ रहे हैं. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच सरकार ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू भी लगाने का एलान कर दिया है.
दिल्ली में फिलहाल ये हैं प्रतिबंध
- वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया.
- शनिवार और रविवार को दिल्ली में कर्फ्यू रहेगा.
- जरूरी और इमरजेंसी जैसी सुविधाएं जारी रहेंगी.
- जरूरी सुविधाओं वाले दफ्तरों को छोड़कर सभी दफ्तर पूरी तरह से बंद.
- प्राइवेट दफ्तर केवल 50% कर्मचारियों की क्षमता से चलेंगे.
- मेट्रो और बसें पूरी क्षमता से चलेंगी, लेकिन बिना मास्क सफर की इजाजत नहीं.
- दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा कोरोना
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना
दिल्ली में कोरोना के नए आंकड़े डराने वाले हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री संत्येद्र जैन ने बताया कि आज दिल्ली में 14000 से ज्यादा कोरोना के नए मामले आ रहे हैं. बता दें कि बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 10,665 नए मामले दर्ज किए गए थे. साथ ही यहां इस दौरान आठ लोगों की मौत भी हुई. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 11.88 फीसदी तक पहुंच गई है. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 11.88 फीसदी तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें-