(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोविड प्रोटोकॉल न मानने वाले हो जाएं सावधान! इस साल 16 जून के बाद दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा नए केस
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 180 नए मामले सामने आए हैं. 16 जून 2021 के बाद दिल्ली में एक दिन में आने वाला ये कोरोना का सबसे अधिक आंकड़ा है.
Delhi Corona Update: साल के आखिरी महीने में दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वैसे लोग जो मास्क नहीं पहन रहे और सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं उनके लिए चिंता की बाता है. साथ ही ऐसे लोग दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 180 केस सामने आए हैं. 16 जून 2021 के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस आए हैं. आधिकारिक आंकड़ों में इस बात की जानकारी दी गई है.
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 82 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं और कोरोना की वजह से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर कुल 14 लाख 42 हजार 813 हो गए है. एक्टिव केस की संख्या 782 हो गई है. अब तक इलाज के बाद कुल 14 लाख 16 हजार 928 लोग डिसचार्ज किए जा चुके हैं. इस वायरस की वजह से 25 हजार 103 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में ये चौथा दिन है जब लगातार कोरोना के 100 से ज्यादा नए केस आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रोन के केस भी पाए गए हैं. पूरे देश में ओमिक्रोन के मामलों में दिल्ली दूसरे नंबर पर है. नए वेरिएंट के मद्देनजर ही दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के मौके पर किसी भी तरह के कल्चरल गैंदरिंग पर बैन लगाया जा चुके हैं.
Omicron Variant: ओमिक्रोन खतरे के बीच दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों से जुड़ी आई है ये अहम खबर