Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली में नामांकन शुरू, पहले दिन यहां सबसे ज्यादा, दो सीटों पर एक भी नॉमिनेशन नहीं
Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर 25 मई को वोटिंग होनी है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी.
Delhi Lok Sabha Election 2024 Nominations: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन के पहले दिन दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. 13 उम्मीदवारों की तरफ से 15 नॉमिनेशन फॉर्म जमा किए गए हैं. सबसे ज्यादा चांदनी चौक लोकसभा सीट के लिए लिए पांच नॉमिनेशन फॉर्म जमा किया गए हैं. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है.
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली सीट पर चार, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, ईस्ट दिल्ली और वेस्ट दिल्ली में दो दो नॉमिनेशन फॉर्म जमा हुए हैं. पहले दिन नई दिल्ली और साउथ दिल्ली सीट पर एक भी नामांकन नहीं हुआ है. दिल्ली में छठे चरण के तहत वोटिंग होगी. 6 मई को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. वहीं 7 मई को डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी होगी. 9 मई को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है.
दिल्ली मे ईस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, न्यू दिल्ली, चांदनी चौक, नॉर्थ ई्ट दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट शामिल है. उम्मीदवारों को नॉमिनेशन सेंटर तक पहुंचने के लिए तीन से ज्यादा गाड़ियों की इजाजत नहीं है.
दिल्ली में 1.51 करोड़ मतदाता है. इसमें 81.63 लाख पुरुष और 69.37 लाख महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर के वोटर्स की संख्या 1215 है. शहर में वोटिंग के लिए 13000 से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.
जनरल सीट के उम्मीदवारों को 25 हजार रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना है. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 12 हजार 500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर देने हैं.
बीजेपी के उम्मीदवार मई 3 मई तक अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि वो दो किलोमीटर की रैली निकालेंगे. वेस्ट दिल्ली से बीजेपी की उम्मीदवार कमलजीत शेहरावत ने कहा कि वो 2 मई को नामांकन दाखिल करेंगी.
आप दिल्ली के कनवेनर गोपाल राय ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आप ने ईस्ट दिल्ली से कुलदीप कुमार, साउथ दिल्ली से सहीराम पहलवान, वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा और नई दिल्ली से सोममाथ भारती को टिकट दिया है.
कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कन्हैया कुमार ईस्ट दिल्ली, जेपी अग्रवाल चांदनी चौक और उदित रात नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के उम्मीदवार मई के पहले हफ्ते में नामांकन दाखिल करेंगे.