Delhi Lok Sabha Election 2024: '4 जून के बाद LG भी...', CM अरविंद केजरीवाल ने फिर किया बड़ा दावा
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाएंगे.
![Delhi Lok Sabha Election 2024: '4 जून के बाद LG भी...', CM अरविंद केजरीवाल ने फिर किया बड़ा दावा Delhi Lok Sabha Election 2024 AAP Chief CM Arvind Kejriwal Claimed After 4 June LG will also be yours Delhi Lok Sabha Election 2024: '4 जून के बाद LG भी...', CM अरविंद केजरीवाल ने फिर किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/76d5dc1438274f6757ab61a146ad779f1716440674252489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी (BJP) और एलजी (LG) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 'चार जून के बाद 'इंडिया' गठबंधन की केंद्र में सरकार बनेगी उसमें हम (आम आदमी पार्टी) भी होगी. गठबंधन की सरकार बनने के बाद सबसे पहले दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाएंगे.'
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि 'पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा तो उपराज्यपाल (LG) भी आपका होगा. फिर एलजी आपके काम नहीं रोकेगा, आपका काम तेज स्पीड से करेगा. कानून व्यवस्था ठीक करेंगे, क्योंकि अब तक स्कूल ठीक किया अस्पताल ठीक किया है. दिल्ली की कानून व्यवस्था बहुत खराब हो गई है. महिलाओं के साथ गलत हो रहा है, हर मर्डर हो रहे हैं. दिन प्रतिदिन यहां की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. अभी थाने पर पुलिस वाले नहीं सुनते, लेकिन अब चार जून के बाद सुनेंगे.'
ईस्ट-किदवई नगर में आयोजित नुक्कड़ सभा में भी लोगों में ग़ज़ब का जोश है। https://t.co/u7PRDFmHUg
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 22, 2024
बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर ये आ गए तो देश के अंदर जनतंत्र नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव या तो करवाएंगे ही नहीं या करवाएंगे तो पुतिन या बांग्लादेश टाइप कराएंगे. जेल में डाल के चुनाव कराए जाएंगे. हिटलर ने भी यही किया था, उसने जबरदस्ती अपने पार्लियामेंट में आग लगवा दी और विपक्ष के नेताओं को आग के केस में जेल में डाल दिया. इसके बाद चुनाव कराया तो 90 प्रतिशत से ज्यादा वोट हिटलर को मिल गए. यही काम ये करने वाले हैं. बता दें दिल्ली में सभी सात सीटों पर 25 मई को मतदान होगा और चार जून को रिजल्ट आएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)