Lok Sabha Election 2024: 'मैं भारत के लोगों से हाथ जोड़कर...', दिल्ली में वोटिंग के बीच संजय सिंह का बड़ा दावा
Delhi Lok Sabha Election Phase 6 Voting: दिल्ली में छठे चरण के तहत आज मतदान कराया जा रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने दिल्लीवासियों से मतदान करने की अपील की है.
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली मे लोकसभा की सात सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा है कि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मैं भारत के लोगों से हाथ जोड़कर अपील करूंगा कि वे भारत के संविधान को मजबूत करने, लोकतंत्र की रक्षा और तानाशाही का अंत करने के लिए वोट करें.
संजय सिंह ने आगे कहा, "हम सभी जानते हैं कि जब राजनीतिक, लोकतांत्रिक व्यवस्था होती है तो सब कुछ संसद और विधानसभाओं के माध्यम से संचालित होता है. अच्छे प्रतिनिधि वहां जाएंगे, स्कूलों, अस्पतालों, बिजली और पानी के लिए काम करेंगे."
आपकी जिंदगी में लाएंगे बदलाव - संजय सिंह
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में संजय सिंह ने कहा, ''चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मैं देश के सभी लोगों से अपील करूंगा कि देश के संविधान की मजबूती के लिए, लोकतंत्र की रक्षा के लिए और तानाशाही के अंत के लिए अपना वोट करें. अच्छे प्रतिनिधि आएंगे तो स्कूल के लिए काम होगा, अस्पताल के लिए काम करेंगे, बिजली पानी के लिए काम करेंगे. आपकी दुश्वारियों को कम करने के लिए काम करेंगे. लोगों से अपील करूंगा कि ऐसी पार्टी और लोगों को चुनें जो आपकी जिंदगी में बदलाव ला सकते हैं जो लोकतंत्र और संविधान को मजबूत कर सकते हैं.''
300 सीटें जीतेगा इंडिया गठबंधन - संजय सिंह
आप सांसद ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन 300 से अधिक सीटें जीतेगा. संजय सिंह ने कहा, '' बीजेपी और एनडीए की हवा निकल चुकी है और उसकी वजह बेरोजगारी, महंगाई है. जिस तरह उन्होंने देश में तानाशाही कर अलग-अलग पार्टी के नेताओं को जेल में डाला. जीएसटी के कानून से व्यापारियों को घाटा हुआ.तीन काला कानून लाकर 700 किसानों की शहादत ली, अग्निवीर योजना लाकर युवाओं को ठगने का काम किया. सिलेंडर तीन गुना महंगा है. पेट्रोल , डीजल और सब्जियां महंगी है. आम लोगों की तकलीफे दस सालों में बढ़ी है.''
वोट बचाने के लिए करें वोट - संजय सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''जिस तरह से देश में चर्चा है कि बीजेपी चुनाव, आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी. इससे लोग डरे हुए हैं. उसकी वजह भी साफ है कि आरएसएस और बीजेपी का शुरू से एजेंडा रहा है कि वे संविधान को खत्म करना चाहते हैं. ये चुनाव, संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर देंगे और पुतिन और किम जोंग उन का मॉडल लाएंगे. मैं लोगों से अपील कर रहा हूं कि अपना वोट बचाने के लिए वोट कीजिए.''
ये भी पढ़ें- Delhi Elections 2024: लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद स्वाति मालीवाल का बड़ा बयान, 'दिल्ली में महिलाओं...'