Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में वोट करने के बाद सौरभ भारद्वाज का बड़ा दावा, बोले- 'PM ने मान लिया कि...'
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बीच सौरभ भारद्वाज ने शराब घोटाला मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 500 से ज्यादा जगह छापे मारे लेकिन कोई सबूत नहीं मिला.
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "बहुत बड़ी बात है. प्रधानमंत्री ने मान लिया कि शराब नीति के तथाकथित मामले में एक भी सबूत नहीं मिला इससे बड़ी बात क्या हो सकती है? आपके पास इतनी बड़ी-बड़ी एजेंसी है. 500 से ज्यादा जगहों पर आपने छापे मारे फिर भी एक सबूत नहीं मिला तो इससे पता चलता है कि आपका पूरा आरोप बेबुनियाद था.
वहीं दिल्ली के एक मतदान के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव आयोग को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि चुनाव के दिन कुछ भी गलत न हो. अगर किसी जगह पर धीमी वोटिंग होगी तो हम पुलिस और अधिकारियों से इसे ठीक करने का अनुरोध करेंगे. धीमी वोटिंग से स्थिति पैदा होती है गर्मी से लोगों को कितनी परेशानी हो रही है, नतीजा 4 जून को सबके सामने आ जाएगा. जो हालात हैं, वो 4 जून को नतीजों में दिखने चाहिए.
संजय सिंह की भी आई प्रतिक्रिया
दिल्ली में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान AAP सांसद संजय सिंह की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मैं भारत के लोगों से हाथ जोड़कर अपील करूंगा कि वे भारत के संविधान को मजबूत करने, लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करें. तानाशाही का अंत करें. आज हम सभी जानते हैं कि जब राजनीतिक, लोकतांत्रिक व्यवस्था होती है तो सब कुछ संसद और विधानसभाओं के माध्यम से संचालित होता है. अच्छे प्रतिनिधि वहां जाएंगे, स्कूलों, अस्पतालों, बिजली और पानी के लिए काम करेंगे.
इसके साथ ही संजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी और एनडीए की हवा निकल चुकी है. उसका प्रमुख कारण है महंगाई, बेरोजगारी जिस तरह से इन्होंने तानाशाही करके अलग-अलग पार्टियों के नेताओं को जेल में डाला, जीएसटी से व्यापारियों को प्रताड़ित किया. काले कानून से किसानी की शहादत ली, अग्निवीर योजना से नौजवानों को ठगने का काम किया. वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन की 300 से ज्यादा सीटें आने का दावा किया.
यह भी पढ़ें: Delhi Elections 2024: नई दिल्ली सीट से आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती का बड़ा आरोप, कहा- 'BJP के...'