Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में वोट डालने जाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, किन चीजों को ले जाने पर है बैन?
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली में वोट डालने से पहले मतदाताओं को कई तरह की बातें जान लेना जरूरी है. ताकि उन्हें मतदान के समय कोई परेशानी न हो. मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने की मनाही है.
Delhi Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग है. मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए राजधानी के मतदान केंद्रों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. दिल्ली में 2,627 स्थानों पर 13,637 पोलिंग बूथ बनाए हैं. इन मतदान केंद्रों की सुरक्षा में 19000 होम गार्ड के अलावा सीएपीएफ की 46 कंपनियां और दिल्ली पुलिस के 33 हजार जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा मतदान केंद्रों में मतदान के लिए जाने वाले मतदाताओं के लिए कुछ पाबंदियां भी लागू की गई है.
बूथ पर मोबाइल फोन ले जाने की मनाही
राजधानी दिल्ली के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए कुछ पांबदिया भी लगाई गई है. वे मतदान केंद्र के अंदर अपना मोबाइल नहीं ले जा सकते. इसके अलावा वे अपने साथ न ही इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्पाई कैमरा या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जा सकते है.
घर बैठे ऐसे पता लगाए अपने मतदान केंद्र का
अगर आपको अपने मतदान केंद्र की जानकारी नहीं है तो आप वोटर हेल्पलाइन ऐप पर जाकर अपना केंद्र खोज सकते है. इसके लिए आपको प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करना है. इसके बाद इसमें EPIC No जो आपके Voter ID card पर होगा उसे इस ऐप में भरना है तो आपको अपने पोलिंग स्टेशन की जानकारी मिल जाएगी.
अगर वोटिंग कार्ड नहीं तो ऐसे डाल सकते है वोट
अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो आप आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/डाकघर की ओर से जारी फोटो के साथ पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, एनपीआर के तहत आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड के जरिए भी वोट डाल सकते है.
कैसे मिलेगी मतदाता पर्ची
मतदान करने के लिए मतदाता पर्ची चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई है. पर्ची घर बैठ या तो आपके पास पहुंच जाती है अगर ऐसा नहीं होता तो आप मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता पहचान पत्र ले जाकर मतदान केंद्र के बाहर से अपनी पर्ची प्राप्त कर सकते है. इस पर्ची में आपकी डिटेल के अलावा, मतदान क्रम संख्या और मतदान केंद्र का पता लिखा होता है. EPIC नम्बर की सहायता से चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाईट से ही पर्ची डाउनलोड कर सकते है.
घर से 1 किलोमीटर के दायरे में मिलेंगे मतदान केंद्र
मतदान केंद्र मतदाताओं के घरों से एक किलोमीटर के दायरे में ही बनाए गए है. ताकि आपको मतदान के लिए दूर न जाना पड़े.