Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं, क्या है वोटों का समीकरण?
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली में किसी पार्टी ने एक भी मुस्लिम नेता को प्रत्याशी नहीं बनाया है. वहीं सात में से तीन सीटों पर प्रत्याशियों की हार जीत में मुस्लिम वोटर्स अहम भूमिका निभाते हैं.
![Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं, क्या है वोटों का समीकरण? Delhi Lok Sabha Election 2024 BJP AAP Congress Alliance Not Given Ticket To Single Muslim Population What is vote equation Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं, क्या है वोटों का समीकरण?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/0cc02f9959a44031bc9b2afe30e125751713344440089645_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर पहुंच गया है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आमदी पार्टी के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत तय करने के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं. बीजेपी ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर तो इंडिया गठबंधन के आम आदमी पार्टी ने चार और कांग्रेस ने तीन सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.
राष्ट्रीय राजधानी की सात में से एक भी सीट पर किसी भी पार्टी ने मुस्लिम नेता को प्रत्याशी नहीं बनाया है. दिल्ली में तीन सीटों पर मुस्लिम मतदाता जीत-हार में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस बार कांग्रेस ने भी मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिया है. इससे पहले पूर्व सीएम शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर किसी न किसी मुस्लिम नेता को एक सीट पर प्रत्याशी जरूर बनाया जाता था.
जोड़-तोड़ में जुटे सियासी दलों के नेता
इन सब के बीच दिल्ली में मुस्लिम मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का खेल शुरू हो गया है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता मुस्लिम मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हैं. दोनों दलों के नेता संयुक्त रूप से दिल्ली के मुस्लिम बहुल वाले इलाकों में पूरी शिद्दत से प्रचार में जुटे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी भी मुस्लिम मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी नेता अपने कार्यकर्ता और क्षेत्र के प्रभावी लोगों के जरिए उनका समर्थन हासिल करने के प्रयास में जुटे हैं.
तीन सीटों पर निर्णायक भूमिका
दिल्ली में जिन तीन लोकसभा सीटों पर मुस्लिम मदाताओं की भूमिका अहम माना जाता है. इनमें उत्तर पूर्व दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और चांदनी चौक की सीटें शामिल हैं. उत्तर पूर्व दिल्ली सीट पर सबसे ज्यादा ( करीब 23 फीसदी) मुस्लिम मतदाता हैं. इसी तरह पूर्वी दिल्ली में 16 फीसदी और चांदनी चौक लोकसभा सीट पर 14 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं. इसके अलवा, नॉर्थ वेस्ट सीट इलाके में 10 फीसदी, दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में 7 फीसदी, पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र में 6 फीसदी और नई दिल्ली में 5 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं की संख्या है.
चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में चांदनी चौक, मटिया महल, बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल इलाके हैं. वहीं, पूर्वी दिल्ली सीट के ओखला में मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा है, जबकि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीलमपुर, मुस्तफाबाद और बाबरपुर में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)