Delhi Lok Sabha Election: जमानत मिलने के बाद बीजेपी पर भड़के सीएम अरविंद केजरीवाल, 'तिहाड़ में इन्होंने मेरी...'
Delhi Lok Sabha Election: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने मुझे गिरफ्तार किया और मैं मन में सोच रहा था मेरा कुसूर क्या है?
Delhi Lok Sabha Election 2024: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार (10 मई ) को कुछ शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दे दी. सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ 2 जून तक जमानत दी है उसके बाद उन्हें सरेंडर करना होगा. जमानत मिलने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने मुझे गिरफ्तार किया और मैं मन में सोच रहा था मेरा कुसूर क्या है? उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी बहुत छोटी सी पार्टी है और सिर्फ दो राज्यों में सरकार है. इसके उलट उनकी पार्टी बहुत बड़ी है और ये लोग बहुत ताकतवर हैं.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, "...When they arrested me, I was wondering what my mistake was. My fault is that I have built good schools and hospitals for the people of Delhi. when I went to Tihar, they stopped my insulin for 15 days..."#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/5iBVl3n4qr
— ANI (@ANI) May 11, 2024
'तिहाड़ में उन्होंने मेरी दवाईयां बंद कर दी बंद'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा कुसूर सिर्फ इतना है कि मैंने दिल्ली वालों को अच्छे स्कूल बना के दिए, उनको मुहल्ला क्लीनिक बना के दिया. इसके अलावा लोगों को अच्छा और सस्ता इलाज, शिक्षा, फ्री दवाईयां को इंतजाम किया. उन्होंने कहा कि लेकिन गिरफ्तारी के बाद जब मुझे तिहाड़ जेल ले गए, तो मेरी दवाईयां बंद कर दी. मैं शुगर का मरीज और 52 यूनिट इंसुलिन लेता था.
सीएम केजरीवाल बोले- सबका शुक्रिया
जमानत मिलने के बाद आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शनिवार (11 मई) को मेहरौली में एक रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
रोड शो के बाद अपन संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं उन करोड़ो लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे दुआएं भेजीं. उन्हीं करोड़ों लोगों और भगवान के आशीर्वाद का नतीजा है कि कल एक चमत्कार हुआ और सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया, आज शनिवार को चुनाव को प्रचार के लिए मैं आप लोगों के बीच में हूं.
ये भी पढ़ें: आप विधायक अमानतुल्ला खान को नोटिस, पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट मामले में नोएडा पुलिस का एक्शन