दिल्ली में वोटिंग के बीच कन्हैया कुमार का बड़ा दावा, बताया इंडिया गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी?
Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में वोटिंग के बीच कन्हैया कुमार ने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है. इसके साथ ही मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार को लेकर कांग्रेस को घेरा है.
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोटिंग जारी है. इसी बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह है. लोग क्षेत्र में बदलाव चाहते हैं. कई स्थानों पर ईवीएम काम नहीं कर रहे, मुझे उम्मीद है कि ईसीआई इसे जल्द से जल्द हल करेगा.
वहीं कन्हैया कुमार ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस को 3 और AAP चार सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इसके अलावा बीजेपी के 400 पार के दावे पर कन्हैया कुमार ने कहा कि वे पेट्रोल की कीमत के बारे कर रहे हैं. सीटों की संख्या के बारे में नहीं.
मनोज तिवारी की भी आई प्रतिक्रिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि कांग्रेस ने जिस प्रत्याशी का चयन किया उसमें कांग्रेस ने अपना बड़ा ही वीभत्स रूप दिखाया है. भारत को टुकड़े- टुकड़े करने का भाव, भारत की सेना को गाली देने का भाव, भारत के अर्धसैनिक बलों की शहादत पर जश्न मनाने का भाव.
मनोज तिवारी ने कहा कि इस देश में घर-घर से आतंकवादी निकालने वाला भाव. मुझे लगता है कि जो कांग्रेस के पारंपरिक वोटर होंगे वे भी आज उनको वोट नहीं देंगे. यदि बहुत उनकी मजबूरी होगी तो हो सकता है कि वो वोट न करें. वोट देश के लिए है, देश हित के लिए है, नरेंद्र मोदी के लिए है.
बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि 2014 से 2019 से भी ज्यादा उत्साह इस बार लोगों में अपने बूथ पर जाकर मतदान करने का है. वहीं जब मनोज तिवारी से पूछा गया कि आप और कन्हैया कुमार दोनों बिहार से हैं, दोनों के बीच कैसा मुकाबला होगा. इसपर उन्होंने कहा कि बिहार को बदनाम मत करो. बिहार भारत माता की जय वाला है, भारत के टुकड़े-टुकड़े वाला नहीं हो सकता. आज हर व्यक्ति देशहित में वोट करने जा रहा है. सब नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में वोट करने के बाद सौरभ भारद्वाज का बड़ा दावा, बोले- 'PM ने मान लिया कि...'